sapne mein guru dikhai dena ( master dream ) सपने में गुरु दिखाई देना
|सपने में गुरु दिखाई देना sapne mein guru dikhai dena ( master dream)
सपने में गुरु दिखाई देना sapne mein guru dikhai dena ( master dream) :——— गुरु को हमारे संस्कृति में बहुत ही बड़ा दर्जा मिला हुआ है । यहां तक कि गुरु को भगवान से भी ऊपर माना गया है तभी तो कहा गया है कि गुरु गोविंद दोऊ खड़े काको लागूं पाय बलिहारी गुरु आपने जिन गोविंद दियो बताए । ऐसे में अगर कोई विद्यार्थी गुरु का दर्शन करता है तथा उनसे ज्ञान प्राप्त करता है तो यह अच्छी प्रकृति है । परंतु यह गुरु अगर सपने में दिखाई दे जाए तो आदमी इस सपने का अर्थ जानने के लिए बेहाल हो जाएगा कि इसका अर्थ क्या होगा ? तो इस लेख में हम आपको बताएंगे कि सपने में गुरु दिखाई देना कैसा फल देने वाला सपना है ? अगर आप भी इस बारे में जानना चाहते हैं तो इस लेख को पूरा पढ़िए।
sapne mein guru dikhai dena ( master dream)
सपना चाहे जैसा भी हो परंतु उसका फल तो व्यक्ति को मिलता ही मिलता है । ऐसा हमारे कई प्राचीन किताबों में भी बताया गया है कि सपनों के द्वारा यह संकेत मिलता है कि आने वाले निकट जीवन में कौन-कौन सी घटनाएं घटने वाली है । ऐसे में सपना देखने वाला जातक यदि अपने सपने को लेकर गंभीर है तो वह इस बात का आसानी से पता लगा सकता है कि उसका आने वाला समय कैसा रहेगा । बस उसे अपने सपने का स्वप्न फल जानने का प्रयास करने की जरूरत है ।
sapne mein guru dikhai dena ( master dream)
सपने में गुरु दिखाई देना एक ऐसा सपना होता है जो अगर सपना देखने वाले जातक को पता हो तो वह खुशी से फूले नहीं समाएगा । दरअसल सपने में गुरु देखना सफलता मिलने का प्रतीक माना गया है। ऐसे में इस सपने को देखने वाले जातक को निकट जीवन में सफलता मिलने का योग बनता है । इस लिहाज से देखा जाए तो सपने में गुरु दिखाई देना एक बेहतरीन सपना होता है ।
Sapne mein geruaa vastra dekhna सपने में गेरुआ वस्त्र देखना
Sapne mein ghantaghar dekhna सपने में घंटाघर देखना
Sapne mein ghante ki aawaz sunna सपने में घंटे की आवाज सुनना
Sapne mein ghar mein kisi ka ghusna सपने में घर में किसी का घुसना
Sapne mein saja ghar dekhna सपने में सजा घर देखना
Sapne mein ghar banana सपने में घर बनाना
Sapne mein ghar mein aag dekhna सपने में घर में आग देखना