Sapne mein gobar dikhai dena सपने में गोबर दिखाई देना

सपने में गोबर दिखाई देना Sapne mein gobar dikhai dena

 

Sapne mein gobar dikhai dena

 

सपने में गोबर दिखाई देना Sapne mein gobar dikhai dena

प्राचीन काल से ही हमारे देश भारत में सपनों के बारे में जानने समझने की विशेषता रही है। यहां पर लोग जब भी सपना देखते हैं तो उसके बारे में स्वप्न विचार के मुताबिक अर्थ पता करते हैं । ताकि वे यह अनुमान लगा सके कि उनका आने वाला समय कैसा रहेगा। वैसे स्वप्न विज्ञान ज्योतिष विज्ञान की ही एक शाखा है। हां परंतु यह बात अलग है कि स्वप्न विज्ञान को ज्योतिष विज्ञान के अन्य शाखाओं की तरह प्रसिद्ध नहीं मिल पाई है । परंतु सपनों पर लोगों का विश्वास अटूट है ।

Sapne mein gobar dikhai dena

दोस्तों यह आर्टिकल गोबर के सपने के बारे में है। यानी कि हम यहां पर आपको बताएंगे कि सपने में गोबर दिखाई देना किस प्रकार का फल देने वाला सपना होता है ? क्या आप भी इस बारे में जानना चाहते हैं ? अगर जानना चाहते हैं तो इस लेख को अंत तक पढ़िए ।

Sapne mein gobar dikhai dena

जैसा कि आप सभी जानते हैं कि सपनों पर मनुष्य का कोई जोर नहीं चलता है । मनुष्य को सपने किसी भी प्रकार के और किसी भी रूप में आ सकते हैं । अतः सपने में गोबर दिखाई देना भी मनुष्य के लिए संभव है । ऐसे में किसी को यदि सपने में गोबर दिख जाए तो वह इसके अर्थ हो जानने के लिए बेताब हो जाता है ।

Sapne mein gobar dikhna

वैसे स्वप्न फल के हिसाब से देखा जाए तो सपने में गोबर दिखाई देना एक अच्छा सपना होता है। दरअसल यह सपना आदमी के लिए पशुओं के व्यापार में लाभ का संकेत लेकर आता है । यदि कोई व्यक्ति सपने में गोबर देखता है तो उसे समझ लेना चाहिए कि उसको पशुओं के व्यापार में लाभ का योग बन रहा है। अतः इस सपने को एक लाभ वाला और अच्छा सपना माना जाएगा।

Sapne mein ghas dekhna सपने में घास देखना

Sapne mein ghas ka maidan dekhna सपने में घास का मैदान देखना

Sapne mein ghoda kala dekhna सपने में घोड़ा काला देखना

Sapne mein ghoda dekhna सपने में घोड़ा देखना

Sapne mein ghoda saja huaa dekhna सपने में घोड़ा सजा हुआ देखना

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *