Sapne Mein ginti karna सपने में गिनती करना
|सपने में गिनती करना Sapne Mein ginti karna
सपने में गिनती करना Sapne Mein ginti karna :—— इस धरती पर निवास करने वाले सभी मनुष्य सपने देखते हैं । ( सपने में गिनती करना ) ढूंढने पर भी ऐसा कोई आदमी नहीं मिलेगा जो सपने नहीं देखता हो । परंतु यह भी एक सच्चाई है कि जो लोग जन्म से अंधे होते हैं वह लोग विजुअल सपने नहीं देखते । अतः ऐसा माना जा सकता है कि अंधे लोग सपने नहीं देखते हैं बाकी के सभी लोग सपनों की दुनिया में विचरण करते हैं तथा सपनों की एहसास में डुबकी लगाते हैं ।
दोस्तों क्या आपने कभी सपने में गिनती करना देखा है । यह एक ऐसा सपना है जिसका एक खास अर्थ होता है । अतः इस लेख में हम आप सबको बताने की कोशिश करेंगे कि Sapne Mein ginti karna कैसा सपना होता है ? क्या आप भी इस सपने के बारे में जानना चाहते हैं । अगर हां तो इस लेख में अंत तक बने रहिए जवाब मिल जाएगा ।
Sapne Mein ginti karna
सपने जब आते हैं तो यह अपने साथ व्यक्ति के निकट जीवन में घटने वाली घटनाओं के संकेत अपने साथ लेकर आते हैं । अतः जातक अगर थोड़ा प्रयास करें तो यह आसानी से जान सकता है कि उसका आने वाला समय किस प्रकार से गुजरने वाला है ।
Sapne Mein ginti karna dekhna
जो व्यक्ति सपने में गिनती करना देखता है उसको समझ लेना चाहिए कि यह सपना एक नकारात्मक फल देने वाला सपना होता है । दरअसल सपने में गिनती करना इस बात का सूचक होता है कि व्यक्ति को काम में हानि मिलेगी । दरअसल इस सपने को काम में हानि का संकेत माना जाता है। तो यदि आपने भी यह सपना देखा है तो समझ लीजिए कि आपके लिए काम में हानि का योग बन रहा है।
Sapne Mein cake dekhna सपने में केक देखना
sapne mein ketli dekhna सपने में केतली देखना
sapne me engine chalta dekhna सपने में इंजन चलता देखना
sapne me Ilaichi dekhna सपने में इलायची देखना
sapne mein kainchi dekhna ( scissors dream ) सपने में कैंची देखना