सपने में गीली वस्तु देखना Sapne Mein Gili vastu dekhna
सपनों की दुनिया इतनी रहस्यमई होती है कि आदमी उसमें डूब सा जाता है । कई बार नींद खुलने के बाद सपने टूट जाते हैं पर उस सपने का दृश्य देर तक याद रहता है जो चीज आदमी ने सपने में देखी होती है। किंतु अधिकतर सपने लोग भूल भी जाते हैं । ऐसा माना जाता है कि ज्यादातर सपने नींद टूटने के बाद मनुष्य को याद नहीं रहते । दोस्तों मनुष्य को आने वाले सपने अच्छे भी हो सकते हैं और बुरे भी हो सकते हैं । जब अच्छे सपने आते हैं तो व्यक्ति उसे बार-बार देखना चाहता है परंतु जब बुरे सपने आते हैं तो आदमी ऐसे सपने दोबारा ना आने का ईश्वर से प्रार्थना करता है ।
Sapne Mein Gili vastu dekhna
सपना चाहे किसी भी रुप में आए पर उसका फल जातक को मिलता ही मिलता है । ऐसा हमारे स्वप्न शास्त्र में भी बताया गया है कि हर एक सपने के पीछे संकेत छिपा हुआ होता है । ऐसे में अगर सपना देखने वाला जातक अपने सपने को लेकर गंभीर है तो वह आसानी से यह पता लगा सकता है कि उसका आने वाला समय कैसा रहेगा? क्योंकि सपनों के माध्यम से व्यक्ति को इस बारे में संकेत मिल जाता है ।
Sapne Mein Gili vastu dekhna
दोस्तों इस लेख में हम सभी जानेंगे कि सपने में गीली वस्तु देखना कैसा सपना होता है। यदि आप भी जानना चाहते हैं कि सपने में गीली वस्तु देखना किस प्रकार का सपना है तो आप इस लेख को पूरा पढ़िए यहां पर आपको इस बारे में उत्तर मिल जाएगा।
स्वप्न विचार के हिसाब से देखा जाए तो सपने में गीली वस्तु देखना एक खराब सपना होता है । दरअसल यह सपना लंबी बीमारी आने का संकेत लेकर आता है । ऐसे में यदि आपने इस सपने को देखा है तो समझ लीजिए कि आपके लिए लंबी बीमारी आने का योग बन रहा है। इसलिए आपको लंबी बीमारी से सामना करना पड़ सकता है।