Sapne Mein gilahari dekhna ( Squirrel dream ) सपने में गिलहरी देखना
|सपने में गिलहरी देखना Sapne Mein gilahari dekhna ( Squirrel dream )
सपने में गिलहरी देखना Sapne Mein gilahari dekhna ( Squirrel dream ) :——- गिलहरी पेड़ों पर रहती है तथा फलों को चुन चुन कर खाती है । बच्चे गिलहरी को देखकर बहुत ही ज्यादा खुश होते हैं । दोस्तों गिलहरी तो हम सबने ही देखा है पर सपने में गिलहरी देखना कुछ अलग ही होता है । तो आज के इस लेख में हम सभी यही जानेंगे कि सपने में गिलहरी देखने पर व्यक्ति को क्या फल मिलता है ? यदि आप भी इस बारे में जानने के लिए उत्सुक हैं तो बने रहिए इस लेख में उत्तर मिल जाएगा।
Sapne Mein gilahari dekhna ( Squirrel dream )
हिंदू धर्म में गिलहरी का जिक्र पाया जाता है । खासकर रामायण में इसका जिक्र मिला है । जब भगवान राम लंका पर चढ़ाई करने के लिए अपनी बांदरी सेना के साथ सेतु का निर्माण कर रहे थे तब एक गिलहरी ने भी अपना योगदान दिया था । तभी भगवान राम ने उस गिलहरी के पीठ पर अपने हाथों से सहलाया था। ऐसा माना जाता है कि गिलहरी के पीठ पर के निशान भगवान राम के हाथों के ही हैं।
तो अब यही गिलहरी अगर सपने में दिख जाए तो आदमी का उसके बारे में जानने के लिए बेताब होना स्वभाविक है । वैसे भी आदमी किसी भी प्रकार का सपना देखता है तो उसके बारे में जानने समझने के लिए उत्सुक हो जाता है ।
स्वप्न विचार के हिसाब से सपने में गिलहरी देखना एक बढ़िया सपना माना गया है । दरअसल यह सपना बहुत ही शुभ संकेत वाला सपना होता है । जो भी व्यक्ति इस सपने को नींद की अवस्था में देखता है उसे बहुत ही शुभ फल की प्राप्ति होती है।
Sapne Mein gilaas dekhna ( Glass dream ) सपने में गिलास देखना
Sapne Mein Gita dekhne ka matlab सपने में गीता देखने का मतलब
sapne mein guthli fekana सपने में गुठली फेंकना
sapne mein guthli khana सपने में गुठली खाना
Sapne mein ghada bhara dekhna सपने में घड़ा भरा देखना
sapne mein guru dikhai dena ( master dream ) सपने में गुरु दिखाई देना
Sapne mein geruaa vastra dekhna सपने में गेरुआ वस्त्र देखना