Sapne mein ghughroon ki aawaz sunna सपने में घुंघरू की आवाज सुनना

सपने में घुंघरू की आवाज सुनना Sapne mein ghughroon ki aawaz sunna

Sapne mein ghughroon ki aawaz sunna

सपने में घुंघरू की आवाज सुनना Sapne mein ghughroon ki aawaz sunna :———- जब कोई सपनों की दुनिया में चला जाता है तो उसे एक अलग ही दुनिया का एहसास होता है । नींद टूट जाने के बाद भी आदमी अपने सपने के बारे में सोचता है । अगर वह अपने सपने में देखे गए दृश्य को भूल भी जाता है तो सपने में किए गए एहसास को नहीं भूल पाता है । कुछ स्वप्न तो ऐसे दिख जाते हैं जिनका एहसास आदमी के मन से कई दिनों तक नहीं जाता। ऐसे सपने या तो बहुत ही प्यारे सपने होते हैं या फिर बहुत ही भयावह किस्म के सपने होते हैं । इसलिए इनकी यादें आदमी के जहन से कई दिनों तक नहीं मिट पाती है ।

Sapne mein ghughroon ki aawaz sunna

अगर सपने में घुंघरू की आवाज सुनना हो जाए तो आदमी को यह सपना अच्छा तो लगता ही है साथ साथ आदमी इसके स्वप्न फल को जानने के लिए भी बेताब हो जाता है । दरअसल यह सपना है ही ऐसा कि कोई भी इसके बारे में जानने के लिए उत्सुक हो जाएगा । तो यह लेख सपने में घुंघरू की आवाज सुनना कैसा होता है इसी विषय पर आधारित है । यदि आपको भी इस बारे में विस्तार से जानना है तो इस लेख में बने रहिए।

Sapne mein ghughroon ki aawaz sunna

  दोस्तों सपने में घुंघरू की आवाज सुनना आदमी को मनभावन तो लगता ही है परंतु साथ साथ इस सपने का स्वप्न फल भी आदमी के लिए बहुत बढ़िया होता है। तो अगर आपने भी यह सपना देखा है तो समझ लीजिए कि यह एक अच्छा संकेत लेकर आया है आपके लिए । दरअसल सपने में घुंघरू की आवाज सुनना व्यक्ति के मान सम्मान में वृद्धि की ओर इशारा करता है । अतः जब भी अपना दिख जाए तो समझ लीजिए कि निकट भविष्य में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा।

sapne mein taamba dekhne ka matlab सपने में तांबा देखने का मतलब 

sapne mein driving karna सपने में ड्राइविंग करना

sapne mein koyal ki aawaz sunna सपने में कोयल की आवाज सुनना

sapne mein koyla dekhna सपने में कोयला देखना

sapne mein kharbooja dekhna सपने में खरबूजा देखना

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *