Sapne mein ghode se girna सपने में घोड़े से गिरना

सपने में घोड़े से गिरना Sapne mein ghode se girna

 

 

Sapne mein ghode se girna

 

सपने में घोड़े से गिरना Sapne mein ghode se girna

सपने में घोड़ा देखना एक खास अर्थ लेकर आता है पर घोड़े के सपने का सही अर्थ जानने के लिए यह जानना बेहद ही आवश्यक है कि आपने घोड़े को किस रूप अथवा अवस्था में देखा है । तभी आप सपने का सही-सही अनुमान लगा पाएंगे अन्यथा आप गलत अनुमान लगा सकते हैं । क्योंकि सपने में देखे गए घोड़े का स्वप्नफल उसके अवस्था के आधार पर अलग-अलग मिलता है ।

सपने में घोड़े से गिरना

यह लेख घोड़े से जुड़े स्वप्न से ही संबंधित है परंतु पीछे बताए गए अन्य लेखों से अलग है । दरअसल इस लेख  में हम सभी जानेंगे कि सपने में घोड़े से गिरना कैसा सपना होता है ? क्या आप भी इस सपने का अर्थ जानना चाहते हैं?  अगर हां तो इस लेख को पूरा पढ़िए और अंत तक पढ़िए ।

Sapne mein ghode se girna

नींद की अवस्था में घटने वाला सपना एक ऐसा वाकिया होता है जिससे दुनिया का हर आदमी किसी ना किसी रूप में प्रभावित जरूर होता है । जिस आदमी को कोई बुरा सपना दिख जाता है तो उसे बुरा एहसास होता है और जब आदमी को कोई अच्छा सपना दिख जाता है तो उसको अच्छा महसूस होता है । हालांकि जिन सपनों के दृश्य बुरे होते हैं उनके अर्थ कई बार अच्छे निकलते हैं और जिन सपनों के दृश्य अच्छे होते हैं उनके अर्थ कई बार बुरे भी निकल जाते हैं ।

Sapne mein ghode se girna

अब रही बात सपने में घोड़े से गिरना कैसा सपना होता है तो हम आपको यहां पर बता देना चाहेंगे कि यह सपना आदमी को नकारात्मक फल देता है। दरअसल स्वप्न ज्योतिष के हिसाब से इस सपने को व्यापार में हानि का सूचक माना गया है । अर्थात जब भी कोई आदमी इस सपने को देखता है तो उसे यह जान लेना चाहिए कि उसे व्यापार में हानि हो सकती है।

Sapne mein chanchal aakhen dekhna सपने में चंचल आंखें देखना

Sapne mein chandan dekhna सपने में चंदन देखना

Sapne mein ghutne tekna सपने में घुटने टेकना

Sapne mein ghee dekhna सपने में घी देखना

Sapne mein chabuk dekhna सपने में चाबुक देखना

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *