Sapne mein ghoda kala dekhna सपने में घोड़ा काला देखना
|सपने में घोड़ा काला देखना Sapne mein ghoda kala dekhna
सपने में घोड़ा काला देखना Sapne mein ghoda kala dekhna
सपने में किन किन चीजों का दर्शन हो जाएगा तथा किन किन परिस्थितियों से सामना करना पड़ेगा यह आदमी को बिल्कुल भी नहीं पता होता है । आदमी बस इतना मानता है कि नींद के समय कभी भी कैसे भी सपने आ सकते हैं । ऐसे में दुनिया का कोई ऐसा आदमी नहीं होगा जो सपने ना देखता हो। इस दुनिया में रहने वाला हर आदमी जो देख सकता है वह सपने भी देखता है । हां जो लोग जन्म से अंधे होते हैं वह विजुअल सपने नहीं देख पाते यह भी एक सच्चाई है।
Sapne mein ghoda kala dekhna
कई बार सपने में घोड़े का दृश्य आ जाता है वह भी अलग अलग रंग के । ऐसे में आदमी इस तरह के सपने जब देखता है तो वह उसके बारे में जानने के लिए बेताब हो जाता है। तो सपने में घोड़े को अलग-अलग रंगों में तथा अलग-अलग परिस्थितियों में देखने पर अर्थ भी अलग अलग हो सकता है । फिलहाल तो इस लेख में हम सभी जानेंगे कि सपने में काला घोड़ा देखना कैसा सपना होता है । यदि आप भी इस सपने का अर्थ जानने के लिए इच्छुक है तो इस लेख में अंत तक बने रहिए उत्तर मिल जाएगा ।
Sapne mein ghoda kala dekhna
अगर कोई जातक सपने में घोड़ा काला देखता है तो उसको इस सपने का अच्छा फल मिलता है । दरअसल सपने में घोड़ा काल देखना मान सम्मान बढ़ने का संकेत लेकर आता है । इस परिस्थिति में अगर काला घोड़ा सपने में दिख जाए तो समझ लीजिए कि मान सम्मान में वृद्धि होने वाली है । तो कहीं ना कहीं इस का स्वप्न फल आदमी के लिए बढ़िया होता है । इसलिए इस लिहाज से इस सपने को एक बेहतरीन फल देने वाला सपना माना जाता है।
Sapne mein ghoda dekhna सपने में घोड़ा देखना
Sapne mein ghode par chadhna सपने में घोड़े पर चढ़ना
Sapne mein ghoda saja huaa dekhna सपने में घोड़ा सजा हुआ देखना
Sapne mein ghode se girna सपने में घोड़े से गिरना