Sapne mein ghoda dekhna सपने में घोड़ा देखना

सपने में घोड़ा देखना Sapne mein ghoda dekhna

 

Sapne mein ghoda dekhna

 

 

सपने में घोड़ा देखना Sapne mein ghoda dekhna

सपने में भिन्न-भिन्न प्रकार के जीव जंतु कीड़े मकोड़े इत्यादि के दृश्य आ जाते हैं । यह सपने भले ही वास्तविक जीवन से जुड़े चीजों के होते हैं परंतु यह बड़े ही रहस्यमई लगते हैं । ऐसे में यह स्वभाविक है कि आदमी ऐसे सपनों को देखकर उनके बारे में जानने के लिए अति उत्सुक हो जाएगा । वैसे हम बता दें कि आदमी सपनों का अर्थ जानने के लिए इसलिए उत्सुक हो जाता है क्योंकि हर सपने में कुछ ना कुछ खास संकेत छुपा हुआ होता है । यह संकेत सपना देखने वाले आदमी के वर्तमान समय अथवा निकट भविष्य से संबंधित होते हैं ।

Sapne mein ghoda dekhna

आज हम एक ऐसे जानवर के सपने से संबंधित अर्थ को जानेंगे जो कि बड़ी खास है । दरअसल यह जानवर आदमी के लिए बड़ा ही खास होता है तथा यह सवारी तथा युद्ध में उपयोगी होता है । दरअसल हम जानेंगे कि सपने में घोड़ा देखना कैसा सपना होता है ? तो क्या आपने भी सपने में घोड़ा देखा है अगर नहीं भी देखा है तो क्या आप इस सपने के द्वारा मिलने वाले संकेत को जानना चाहते हैं ? अगर हां तो इस लेख को अंत तक पढ़िए उत्तर मिल जाएगा।

Sapne mein ghoda dekhna

  सपने में घोड़ा देखना एक ऐसा सपना है जो अगर नींद की अवस्था में दिखाई दे तो समझ लीजिए कि आपके लिए अच्छा संकेत लेकर आया है । तो यह सपना देखने पर आप खुश हो जाइए क्योंकि यह संकट दूर होने की सूचना लेकर आता है । दरअसल यह सपना संकट दूर होने का संकेत देता है । अतः जो भी जातक यह सपना देखता है उसके सारे संकट दूर हो जाते हैं और उसका जीवन आसान हो जाता है।

Sapne mein ghode par chadhna सपने में घोड़े पर चढ़ना

Sapne mein ghoda saja huaa dekhna सपने में घोड़ा सजा हुआ देखना

Sapne mein chanchal aakhen dekhna सपने में चंचल आंखें देखना

Sapne mein chandan dekhna सपने में चंदन देखना

Sapne mein ghee dekhna सपने में घी देखना

Sapne mein chatani khana सपने में चटनी खाना

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *