Sapne mein ghee dekhna सपने में घी देखना
|सपने में घी देखना Sapne mein ghee dekhna
सपने में घी देखना Sapne mein ghee dekhna
कोई भी सपना ऐसा नहीं होता जिसके बारे में आदमी जान नहीं सकता । क्योंकि सपनों के द्वारा मिलने वाले संकेतों के बारे में कई ग्रंथों के पन्नों में भी जिक्र मिलता है । इसके लिए अध्ययन करना पड़ेगा खासकर के स्वप्न शास्त्र का तथा लाल किताब का । इनको अध्ययन करने के बाद आपको कई सारे सपनों का अर्थ पता लग जाएगा ।
Sapne mein ghee dekhna
यहां पर हम सभी जानकारी प्राप्त करेंगे कि सपने में घी देखना कैसा होता है ? अगर आपने भी इस सपने को देखा है अथवा इस सपने के बारे में जानकारी चाहते हैं तो आप का यहां पर स्वागत है । इस सपने में बने रहिए अंत तक और पूरा पढ़िए उत्तर आपको मिल जाएगा। तो आइए बिना किसी देरी के जान लेते हैं इस सपने का अर्थ क्या होगा ?
Sapne mein ghee dekhna
हमारे निकट भविष्य में क्या कुछ घटनाएं घटने वाली हैं इसके बारे में सपनों के माध्यम से आसानी से पता लगाया जा सकता है । दरअसल सपने आते ही आने वाले समय के बारे में जानकारी देने के लिए है । जब राजा दशरथ की मृत्यु होने को थी तब मर्यादा पुरुषोत्तम राम को संकेत मिल गया था सपनों के माध्यम से । ठीक ऐसे ही रावण को भी मृत्यु से पहले संकेत मिलने लगे थे ।
Sapne mein ghee dekhna
रही बात सपने में घी देखने की तो यह सपना एक उत्तम सपना होता है क्योंकि स्वप्न ज्योतिष में इस सपने को धन लाभ होने का संकेत माना गया है । यानी कि अगर कोई आदमी सपने में घी देखता है तो उसे समझ लेना चाहिए कि जल्द ही उसको किसी न किसी माध्यम से धन का लाभ मिलेगा । इसलिए देखा जाए तो यहां सपना एक लाभप्रद सपना है।
Sapne mein chabuk dekhna सपने में चाबुक देखना
Sapne mein ghutne tekna सपने में घुटने टेकना
Sapne mein ghoonghat dekhna सपने में घूंघट देखना
Sapne mein kali chattaan dekhna सपने में काली चट्टान देखना
Sapne mein safed chattaan dekhna सपने में सफेद चट्टान देखना