सपने में घर में किसी का घुसना Sapne mein ghar mein kisi ka ghusna

सपने में घर में किसी का घुसना Sapne mein ghar mein kisi ka ghusna
दोस्तों पिछले कई लेखों में हमने घर से संबंधित लेखों के बारे में बताया है । यह भी लेख घर से ही संबंधित सपने का है परंतु उन सभी लेखों से अलग है। दरअसल इस लेख में हम लोग जानेंगे कि सपने में घर में किसी का घुसना कैसा होता है ? तो अगर आप भी जानना चाहते हैं कि इस सपने का अर्थ तो इस लेख में अंत तक बने रहिए उत्तर आपको मिल जाएगा।
Sapne mein ghar mein kisi ka ghusna
सपनों को कौन संचालित करता है और यह कहां से आते हैं तथा यह क्या संकेत देते हैं इस पर कई तरह के विचार पाए जाते हैं । परंतु मूल रूप से भारतीय संस्कृति में सपनों को लेकर ऐसा माना जाता है कि अपने व्यक्ति को यह बताने आते हैं कि उसके निकट जीवन में क्या कुछ घटनाएं घटने वाली हैं । इसलिए यदि सपना देखने वाला जातक चाहे तो यह आसानी से अनुमान लगा सकता है कि उसका आने वाला निकट समय कैसा रहेगा ?
Sapne me ghar me kisi ka ghusna
अब बात रही कि सपनों को कौन संचालित करता है तो इस बारे में मान्यता है कि सपनों का संचालन अदृश्य पारलौकिक शक्तियों के माध्यम से होता है। दरअसल व्यक्ति के जीवन में घटने वाली घटनाओं का संकेत पारलौकिक शक्तियां व्यक्ति तक संकेतों के माध्यम से पहुंचाया करती है । अलौकिक शक्तियां संकेत देना चाहती हैं तो वह सपनों को ही माध्यम बनाते हैं ।
Sapne me ghar mein kisi ka ghusna
सपने में घर में किसी का घुसना एक ऐसा सपना है जो अगर किसी को दिख जाए तो वह थोड़ा सोच में जरूर पड़ जाएगा। परंतु यह सपना आदमी को सोच में डालने वाला सपना नहीं है बल्कि यह तो अच्छा संकेत लेकर आता है । दरअसल यह सपना शत्रु पर विजय प्राप्त होने का संकेत होता है । यानी कि जो भी जातक को यह सपना दिखाई देता है उसके लिए शत्रु पर विजय प्राप्त होने का योग बनता है।