Sapne mein ghar mein kisi aur ka prawesh dekhna

सपने में घर में किसी और का प्रवेश देखना Sapne mein ghar mein kisi aur ka prawesh dekhna

Sapne mein ghar mein kisi aur ka prawesh dekhna

सपने में घर में किसी और का प्रवेश देखना Sapne mein ghar mein kisi aur ka prawesh dekhna

अगर कोई संस्कृति स्वप्न फल पर बहुत ज्यादा विश्वास रखती है तो वह है भारतीय संस्कृति । यहां पर आज भी लोग जब कोई सपना देखते हैं तो उसके स्वप्न फल के अनुसार अपने निकट भविष्य के बारे में अनुमान लगाते हैं । इसका मुख्य कारण यह है कि स्वप्न ज्योतिष को भी ज्योतिष शास्त्र की एक विधा के रूप में स्वीकार किया गया है । इसके अलावा हमारे धार्मिक ग्रंथों और पुराणों और शास्त्रों में भी सपनों के बारे में कई जगह पर व्याख्या किया गया है । यही कारण है कि लोग सपने के अर्थों को जानने में ज्यादा दिलचस्पी लेते हैं ।

आदमी को घर से जुड़े अलग-अलग सपने हमेशा ही आते ही रहते हैं। ऐसे में इन अलग-अलग सभी सपनों का अर्थ भी अलग अलग ही होता है । क्या आपने सपने में घर में किसी और का प्रवेश देखा है ? दोस्तों इस लेख में हम आपको यही बताने की कोशिश करेंगे कि सपने में घर में किसी और का प्रवेश देखना किस प्रकार का सपना होता है ? इसलिए इस लेख को पूरा पढ़िए आपको उत्तर मिल जाएगा ।

Sapne mein ghar mein kisi aur ka prawesh dekhna

अगर किसी जातक को सपने में घर में किसी और का प्रवेश देखना होता है तो यह उसके लिए एक अच्छा सपना माना जाता है । दरअसल इस सपने को शत्रु पर विजय का सूचक माना जाता है । यानी कि जो भी जातक इस सपने को देखता है उस जातक को शत्रु पर विजय प्राप्त होती है । अतः इस लिहाज से देखा जाए तो यह सपना एक शानदार सपना होता है ।

मित्रों आपने इस लेख में जाना कि सपने में घर में किसी और का प्रवेश देखना कैसा फल देने वाला सपना होता है । आशा करते हैं यह लेख आपको पसंद आया होगा । ऐसे ही अन्य लेखों को पढ़ने के लिए जुड़े रहिए हमारे ब्लाग के साथ। धन्यवाद!

Sapne Mein Teli Dekhna सपने में तेली देखना

aurat ka puroosh se sapne me aalingan dekhna 

sapne me aawaragardi karna सपने में आवारा गर्दी करना

sapne me ubasi lena सपने में उबासी लेना

sapne me apna kad chhota dekhna सपने में अपना कद छोटा देखना

sapne me ulta kapda pahanna सपने में उल्टा कपड़ा पहनना

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *