Sapne mein ghar mein aag dekhna सपने में घर में आग देखना
|सपने में घर में आग देखना Sapne mein ghar mein aag dekhna
सपने में घर में आग देखना Sapne mein ghar mein aag dekhna :——- आदमी घर का सपना अलग अलग तरीके से देखता है तथा सभी स्वप्नों का उसे अलग अलग तरीके से फल मिलता है । अगर सपने में घर दिखाई दे तो सही आकलन के लिए यह ध्यान रखना चाहिए कि सपने में अापने घर को किस अवस्था में देखा है ? अन्यथा आप अपने सपने का गलत अर्थ भी लगा सकते हैं । तो इस लेख में हम घर से ही संबंधित एक सपने के बारे में चर्चा करेंगे जो घर से संबंधित पहले बताए जा चुके अन्य सपनों से अलग है। दरअसल हम जानेंगे कि सपने में घर में आग देखना किस प्रकार का फल देने वाला सपना होता है । अगर आपको भी इस सपने के बारे में जानना है तो इस लेख को अंत तक पढ़िए उत्तर मिल जाएगा ।
Sapne mein ghar mein aag dekhna
सपनों का संसार रहस्य से भरा होता है । इन रहस्यों को जानने के लिए आदमी प्राचीन काल से ही उत्सुक रहा है । भारतीय लोग जब भी कोई सपना देखते हैं तो उसका अर्थ पता करते हैं ताकि वे अपने आने वाले समय के बारे में जान सकें । स्वप्न शास्त्र में तो सपनों के बारे में विस्तार से बताया गया है । स्वप्न शास्त्र में कहा गया है कि आदमी जो भी सपने देखता है वह सपने उसके बारे में संकेत लेकर आते हैं । इसलिए स्वप्न देखने वाला जातक अगर चाहे तो यह अनुमान लगा सकता है कि उसका आने वाला निकट समय कैसा रहेगा?
Sapne mein ghar mein aag dekhna
दोस्तों सपने में घर में आग देखना एक अच्छा सपना होता है क्योंकि यह व्यक्ति के लिए लाभ का संकेत लेकर आता है। दरअसल सपने में घर में आग देखना सरकार से लाभ मिलने का संकेत लेकर आता है। इसलिए जो भी जातक इस सपने को देखता है उसे यह समझ लेना चाहिए कि उसके लिए निकट भविष्य में सरकार से लाभ मिलने का योग बन रहा है।
Sapne mein chalta pahiya dekhna सपने में चलता पहिया देखना
Sapne mein ghar lohe ka dekhna सपने में घर लोहे का देखना
Sapne mein lohe ka ghar dekhna सपने में लोहे का घर देखना
Sapne mein ghayal dekhna सपने में घायल देखना