Sapne mein geruaa vastra dekhna सपने में गेरुआ वस्त्र देखना
|सपने में गेरुआ वस्त्र देखना Sapne mein geruaa vastra dekhna
सपने में गेरुआ वस्त्र देखना Sapne mein geruaa vastra dekhna :——– सपने में तरह-तरह के वस्त्र देखना या दूसरों को तरह-तरह के वस्त्रों में देखना अथवा स्वयं को ही तरह-तरह के वस्त्रों को पहने देखना कोई बड़ी बात नहीं है। क्योंकि ऐसे सपने अक्सर आते ही रहते हैं। परंतु यह सारे सपने यूं ही नहीं आते हैं बल्कि आप के बारे में संकेत देने के लिए आते हैं । तो वस्त्रों को पहनने से जुड़ा ही एक स्वप्न है जिसके बारे में आज हम आपको बताएंगे । आप भी इस लेख को अंत तक पढ़िए क्योंकि यहां पर हम चर्चा करने वाले हैं कि सपने में गेरुआ वस्त्र देखना किस प्रकार का फल देने वाला सपना है । तो आइए जान लेते हैं इस बारे में ।
Sapne mein geruaa vastra dekhna
लोगों को वस्त्र से जुड़े सपने भी अलग-अलग प्रकार के आते हैं। ऐसे में अलग-अलग रंगों के वस्त्रों के आधार पर उनका अर्थ भी अलग अलग हो सकता है। अतः यदि आप सपने में वस्त्र देखते हैं तो उसके बारे में सही-सही आकलन करने के लिए वस्त्र की अवस्था और रंग को भी ध्यान में रखनी चाहिए। तभी आपको सही उत्तर मिल पाएगा अन्यथा आप गलत अनुमान भी लगा सकते हैं ।
Sapne mein geruaa vastra dekhna
हमारे देश भारत में भगवा रंग अथवा गेरुआ वस्त्र धारण करना साधु संतों की निशानी है । ऐसे में अगर किसी को सपने में गेरुआ वस्त्र देखना हो जाए तो वह निश्चित ही इसके बारे में जानने की चाहत रखेगा। ऐसे में हम बता देना चाहेंगे कि सपने में गेरुआ वस्त्र देखना एक शुभ सपना होता है । दरअसल इस सपने को शुभ समय का सूचक माना गया है । इसलिए अगर आप जब भी सपने में गेरुआ वस्त्र देखिए तब समझ जाइए कि आपका समय शुभ है।
Sapne mein ghantaghar dekhna सपने में घंटाघर देखना
Sapne mein ghante ki aawaz sunna सपने में घंटे की आवाज सुनना
Sapne mein ghar mein kisi ka ghusna सपने में घर में किसी का घुसना
Sapne mein saja ghar dekhna सपने में सजा घर देखना
Sapne mein khandahar ghar dekhna सपने में खंडहर घर देखना