Sapne Mein gamla khali dekhna सपने में गमला खाली देखना

Sapne Mein gamla khali dekhna सपने में गमला खाली देखना

Sapne Mein gamla khali dekhna

Sapne Mein gamla khali dekhna सपने में गमला खाली देखना :——— सपनों के बारे में मनोविज्ञान कहता है कि हम सभी अपने दिनचर्या में जो भी सोचते हैं तथा जिन जिन घटनाओं से प्रभावित होते हैं वही चीजें नींद की आगोश में जाने के बाद सपनों की दुनिया में दिखाई देते हैं । Sapne Mein gamla khali dekhna कुछ हद तक तो यह बात सही होता है क्योंकि अक्सर हम सभी जिन चीजों से प्रभावित होते हैं वे सपने में आ ही जाते हैं । परंतु यह बात पूरी तरह से सच नहीं होता है कि आदमी जो दिन में सोचता है वही रात को सपने में देखता है । क्योंकि सपने तो ऐसे ऐसे भी आ जाते हैं जिसकी हमने कभी कल्पना तक नहीं की होती है ।

सपने में गमला खाली देखना

ऐसे में जब हम स्वप्न विचार में बताए गए बातों पर ध्यान देते हैं तो हमें कुछ हद तक तो संतुष्टि मिल ही जाती है ।  स्वप्न शास्त्र में तो इसकी व्याख्या बड़ी ही विस्तार से किया गया है । स्वप्न शास्त्र कहता है कि हर सपने में एक खास अर्थ छुपा हुआ होता है जो आने वाले वक्त के बारे में संकेत देता है।

Sapne Mein gamla khali dekhna सपने में गमला खाली देखना

  गमला तो हम सभी के घरों के आगे अथवा छतों पर रखा होता है जिसमें हम सभी तरह तरह के फूलों के पौधों को लगाकर घर की सुंदरता को बढ़ाते हैं । परंतु यही गमला अगर सपने में दिख जाए और वह भी खाली दिखे तो आप सोच में पड़ जाएंगे कि सपने में गमला ख़ाली देखना Sapne Me gamla khali dekhna आपको क्या फल दे सकता है । तो आइए बिना किसी देरी के जान लेते हैं कि सपने में गमला ख़ाली देखना कैसा सपना होता है?

सपने में गमला खाली देखना

अगर स्वप्न विचार के हिसाब से देखा जाए तो यह सपना बढ़िया सपना नहीं होता है । दरअसल सपने में गमला ख़ाली देखना झंझट होने का संकेत लेकर आता है । इसलिए अगर कोई भी जातक सपने में गमला ख़ाली देखता Sapne Mein gamla khali dekhna है तो संभव है कि उसके साथ झंझट हो सकता है । यह सपना एक प्रकार का नकारात्मक सपना होता है । अतः यह सपना देखने के बाद व्यक्ति को सतर्क रहना चाहिए और ऐसा कुछ भी नहीं करना चाहिए जिससे की झंझट की परिस्थिति उत्पन्न हो जाए ।

सपने में गमला ख़ाली देखना = झंझट हो

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *