Sapne mein galiyan dete dekhna सपने में गालियां देते देखना
|Sapne mein galiyan dete dekhna सपने में गालियां देते देखना

Sapne mein galiyan dete dekhna सपने में गालियां देते देखना —— दुनिया में अच्छे बुरे हर चीज पाए जाते हैं । यहां तक कि इंसान भी अच्छे बुरे पाए जाते हैं । जहां अच्छाई है वहां बुराई अवश्य है और जहां बुराई है वहां अच्छाई भी अवश्य है। ईश्वर ने दुनिया को इन दोनों ही चीजों के कंबीनेशन से बनाया है। अर्थात इस दुनिया में हर तरह की चीजें मौजूद हैं । सपनों की दुनिया में भी कुछ ऐसा ही है। सपने भी अच्छे और बुरे दोनों ही प्रकार के होते हैं । हर इंसान अच्छा और बुरा दोनों ही प्रकार का सपना देखता है और उसका अर्थ भी जानने का प्रयास करता है। ताकि वह स्वप्न फल जानकर अपने आने वाले समय के बारे में अंदाजा लगा सके ।
Sapne mein galiyan dete dekhna सपने में गालियां देते देखना
तो मित्रों यहां पर हम आप सबको बताने जा रहे हैं कि सपने में गालियां देते देखना Sapne mein galiyan dete dekhna किस प्रकार का सपना होता है । कहीं ना कहीं यह सपना देखने के बाद आप जरूर सोच में पड़ जाएंगे क्योंकि गालियां देना किसी भी सूरत में अच्छा नहीं माना जाता है। ऐसे में जब यह सपने में दिख जाएगा तो आप अवश्य ही सोचेंगे कि कहीं यह आपके लिए बुरा संकेत तो नहीं है। तो हम यहां पर इसी सपने का मतलब विस्तार पूर्वक बताने जा रहे हैं। अगर आप को भी इस बारे में जानता है तो हमारे लेख को शुरू से लेकर अंत तक पढ़ लीजिए उत्तर अवश्य मिल जाएगा ।
Sapne mein galiyan dete dekhna सपने में गालियां देते देखना
मित्रों सपने में गालियां देखना Sapne mein galiyan dete dekhna बिल्कुल भी अच्छा नहीं माना गया है। अतः जब यह सपना दिख जाए तो आपके लिए खराब साबित हो सकता है। स्वप्न ज्योतिष का कहना है कि यह सपना व्यक्ति के लिए बदनामी होने का संकेत होता है। ऐसे में जब भी आपको सपने में गालियां देते दिख जाए तो यह इस बात की ओर इशारा करता है कि निकट भविष्य में आपकी बदनामी हो सकती है। अतः आपको सतर्क रहना चाहिए तथा ऐसा कुछ भी नहीं करना है जिससे कि आपको बदनामी से सामना करना पड़े।
सपने में गालियां देते देखना – बदनामी हो