Sapne mein gali dekhna सपने में गली देखना
|Sapne mein gali dekhna सपने में गली देखना
Sapne mein gali dekhna सपने में गली देखना —– सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया के अन्य देशों में भी सपनों के अर्थ के बारे में मत पाया जाता है। हालांकि सबका अपना अपना तरीका होता है और सब का तरीका अलग हो सकता है। धार्मिक आधार पर लोग सपनों का अलग-अलग अर्थ पता करते हैं । फिलहाल हम भारत में रहते हैं इसलिए हम भारत के स्वप्न ज्योतिष के आधार पर यह जानेंगे कि सपनों का अर्थ क्या होता है । यहां पर हम आप सबके लिए एक नए सपने का अर्थ लेकर आए हैं जिसके बारे में आप भी जरूर जानना चाहेंगे। तो अगर आप भी भारतीय स्वप्न ज्योतिष पर यकीन रखते हैं तो यह लेख आप ही जैसे पाठक के लिए है।
Sapne mein gali dekhna सपने में गली देखना
मित्रों यहां पर हम सब यह जानेंगे कि सपने में गली देखना Sapne mein gali dekhna किस प्रकार का सपना होता है। गली तो आपके गांव मोहल्ले में बहुत सारे होंगे जिसे आप रोजाना ही देखते होंगे। लेकिन यही चीज सपने में दिख जाए तो आप जरूर उसका अर्थ जानना चाहेंगे क्योंकि यह सपना आपके लिए स्वप्न फल लेकर आता है। तो आप इस लेख को शुरू से लेकर अंत तक पढ़ लीजिए आपको अवश्य ही पता चल जाएगा कि सपने में गली देखने का मतलब क्या होता है। तो देर किस बात की है आइए जान लेते हैं।
Sapne mein gali dekhna सपने में गली देखना
दोस्तो Sapne mein gali dekhna सपने में गली देखना दो रूपों में होता है और दोनों ही सपनों का अलग-अलग अर्थ होता है। अगर कोई व्यक्ति सपने में सुनसान गली देख लेता है तो यह उसके लिए अच्छा संकेत होता है। सपनों के ज्ञान के अनुसार ऐसा माना गया है कि सपने में सुनसान गली देखना लाभ का सूचक होता है। अर्थात आपने यह सपना देखा है तो निकट भविष्य में आपको कोई लाभ हो सकता है।
वहीं दूसरी ओर सपने में कोई व्यक्ति भीड़ वाली गली देख लेता है तो यह सपना बड़ा ही खराब माना गया है। मित्रों सपने में भीड़ वाली गली देखना आदमी के लिए मृत्यु का समाचार मिलने का संकेत होता है। अतः यह सपना जातक के लिए बहुत ही ज्यादा नकारात्मक साबित हो सकता है ।
सपने में गली देखना Sapne mein gali dekhna – सुनसान गली देखने से लाभ , भीड़ वाली गली देखने से मृत्यु का समाचार
गली अगर किसी व्यक्ति को सपने में दिख जाए तो उसे क्या स्वप्न फल प्राप्त होगा यहां पर हमने इसी बारे में चर्चा किया । आपको यह लेख कैसा लगा हमें अपने विचारों से अवगत जरूर करियेगा इसके लिए आप हमारे पोस्ट पर कमेंट कर सकते हैं धन्यवाद।
Sapne mein galiyan dete dekhna सपने में गालियां देते देखना
Sapne mein garam pani dekhna सपने में गर्म पानी देखना
Sapne mein gamala dekhna सपने में गमला देखना
Sapne mein gadha dekhna donkey dream सपने में गधा देखना
Sapne mein gada dhan dekhna सपने में गड़ा धन देखना
Sapne mein ganja sir dekhna सपने में गंजा सिर देखना
Sapne mein khopadi dekhna skull in dream सपने में खोपड़ी देखना
Sapne Mein Khel Kud Mein Bhag lena सपने में खेलकूद में भाग लेना
sapne mein tarbooj dekhna watermelon dream सपने में तरबूज देखना