Sapne Mein gadhe ki sawari karna सपने में गधे की सवारी करना
|Sapne Mein gadhe ki sawari karna सपने में गधे की सवारी करना
Sapne Mein gadhe ki sawari karna सपने में गधे की सवारी करना :——– दोस्तों नींद में सपनों में देखे जाने वाले दृश्यों के आधार पर यह आसानी से जाना जा सकता है कि उस व्यक्ति का आने वाला निकट समय कैसा रहने वाला है। Sapne Mein gadhe ki sawari karna हमारे पुरातन ग्रंथों में भी इस बारे में विस्तार से वर्णन मिलता है कि हर एक सपने का कुछ न कुछ खास अर्थ जरूर होता है । यही कारण है कि लगभग सभी भारतीय लोग सपनों के अर्थ को जानते समझते हैं तथा अपने निकट भविष्य का अनुमान लगाते हैं।
सपने में गधे की सवारी करना
वैसे गधा से जुड़े कई सपनों के बारे में मैं इस लेख से पहले भी इस ब्लॉग पर बता चुका हूं कि गधे से जुड़े अलग-अलग स्वप्न दृश्यों का फल भी आदमी को अलग अलग ही मिलता है । अतः इस लेख में हम लोग जानेंगे कि सपने में गधे की सवारी करना Sapne Me gadhe ki sawari karna किस प्रकार का फल देने वाला सपना होता है । क्या आप अभी इस बारे में जानना चाहते हैं ? अगर हां तो इस लेख में अंत तक बने रहिए आपको उत्तर मिल जाएगा कि सपने में गधे की सवारी करना Sapne Me gadhe ki sawari karna जातक के लिए कैसा परिणाम लेकर आता है ।
सपने में गधे की सवारी करना
सपने में गधे की सवारी करना एक ऐसा सपना है जो अगर व्यक्ति को आ जाए तो कुछ अजीब सा लगेगा। वैसे भी वास्तविक जीवन में गधे की सवारी करना Sapne Mein gadhe ki sawari karna किसी को अच्छा नहीं लगता है ऐसे में अगर यदि यही चीज सपने में दिख जाए तो भला किसे अच्छा लगेगा। पहले के जमाने में जब कोई व्यक्ति कोई घिनौना अपराध कर देता था तो उसे गधे पर बिठाकर और मुंह में कालिख पोत कर सड़कों पर घुमाया जाता था इसलिए भला कौन चाहेगा कि वह सपने में भी गधे की सवारी करें । परंतु सपना तो सपना होता है और वह किसी रूप में भी आ जाता है ।
Sapne Me gadhe ki sawari karna सपने में गधे की सवारी करना
साथियों स्वप्न विचार के हिसाब से देखा जाए तो सपने में गधे की सवारी करना एक प्रकार का बढ़िया सपना होता है । भले ही वास्तविक जीवन में गधे की सवारी करनी पड़ जाए तो यह एक अपमान के जैसा महसूस होगा परंतु सपने में ऐसा देखना बेहद ही बढ़िया होता है । क्योंकि ऐसा माना गया है कि यह सपना शुभ समाचार मिलने का संकेत होता है । अतः यदि कोई व्यक्ति यह सपना देखता है तो उसे समझ लेना चाहिए कि उसे जल्द ही कोई शुभ समाचार मिलेगा। इसलिए यह सपना व्यक्ति के लिए अच्छा सपना होता है।
Sapne Mein gadhe ki sawari karna सपने में गधे की सवारी करना = शुभ समाचार मिले
Sapne Mein gadha dekhna सपने में गधा देखना
Sapne mein gajar dekhna सपने में गाजर देखना carrot dream
Sapne Mein Girgit dekhna ( Chameleons dream ) सपने में गिरगिट देखना
Sapne Mein gilahari dekhna ( Squirrel dream ) सपने में गिलहरी देखना