Sapne mein gaay dekhna cow dream सपने में गाय देखना 

Sapne mein gaay dekhna cow dream meaning in hindi सपने में गाय देखना 

Sapne mein gaay dekhna
Sapne mein gaay dekhna cow dream meaning in hindi सपने में गाय देखना – शायद कोई भी ऐसा आदमी हो जो सपने नहीं देखता हो।  सभी लोग सपने देखते हैं और अपने सपनों से प्रभावित होते हैं।  हां वह लोग सपने नहीं देखते हैं जो जन्म से ही अंधे होते हैं । लेकिन जो लोग देख सकते हैं वह सपने देखते हैं और उनके बारे में जानना भी चाहते हैं । हमारे देश भारत मे तो सपनों का कुछ खास ही महत्व है।  इसका कारण यह है कि यहां पर ज्योतिष शास्त्र के बताया गया है कि सपनों के द्वारा आने वाले समय में घटने वाली घटनाओं के बारे में पता चलता है। अब ज्योतिष शास्त्र का महत्व तो आप जानते ही हैं । भला ज्योतिष पर विश्वास रखने वाला यह क्यों नहीं माने कि सपनों का फल भी इंसान को प्राप्त होता है ।
सपने में गाय देखना Sapne mein gaay dekhna cow dream meaning in hindi 
तो चलिए आज की इस लेख में हम आपको यह बताते हैं कि सपने में गाय देखने Sapne mein gaay dekhna का क्या मतलब होता है ? गाय का सपना इसलिए भी इंसान के लिए महत्वपूर्ण हो जाता है क्योंकि हिंदू धर्म में गाय को माता का दर्जा दिया गया है। तो अगर आप भी सपने में गाय देख लेते हैं तो अवश्य ही इसका अर्थ जानने के लिए उत्साहित हो जाएंगे। तो आइए जानते हैं कि गाय को अथवा गाय से जुड़े किसी भी प्रकार के सपने को देखने का क्या मतलब होता है? तो चलिए शुरू करते हैं।
 
 
 
Sapne mein gaay dekhna cow dream meaning in hindi 
 सपने में गाय देखने का मतलब sapne mein gaay dekhne ka matlab 
यदि सपने में गाय आ जाए तो आप खुश हो जाइए क्योंकि यह सपना आपके लिए बढ़िया है।  ज्योतिष के अनुसार यह सपना व्यक्ति के समय के अनुकूल होने का संकेत होता है।  यह व्यापार में लाभ और समस्याओं के अंत होने का भी संकेत होता है।
sapne mein gaay ki bachhiya bachhde ko dekhna सपने में गाय की बछिया देखना 
सपने में गाय की बछिया बछड़े को देखना शुभ फल की प्राप्ति होता है।  अगर आप यह सपना देख लेते हैं तो समझ जाइए कि आपका आने वाला समय आपकी अनुकूल हो जाएगा और आपकी सारी समस्याओं का अंत हो जाएगा।  इसके साथ साथ यह धन से संबंधित लाभ का भी सूचक होता है।
Cow dream सपने में गाय के थन से दूध पीना sapne mein gaay ke than se doodh pina 
 
अगर कोई व्यक्ति नींद की अवस्था में सपने में गाय के थन से दूध पीना देखता है तो उसके लिए यह बहुत ही बढ़िया संकेत माना गया है।  इस सपने का अर्थ यह है कि व्यक्ति के घर से भोजन की सारी समस्याएं समाप्त हो जाएंगी और घर परिवार में सुख समृद्धि लंबे समय तक बनी रहेगी।
 सपने में सफेद गाय देखने का मतलब sapne mein safed gaay dekhna 
 सफेद गाय को सपने में देखना Sapne mein gaay dekhna व्यक्ति के लिए अच्छा संकेत माना गया है । इस सपने का यह मतलब होता है कि भविष्य में आपको कई तरह की खुशियां मिलने वाली है। आपके परिवार में कोई अच्छी खबर सुनने को मिल सकती है ।
सपने में गाय का झुंड देखना sapne mein gaay ka jhund dekhna 
 
अगर किसी व्यक्ति को सपने में गायों का झुंड देखने को मिल जाता है तो यह उसके लिए शीघ्र ही धनवान बनने का संकेत होता है।  आपके सारे छोटे-छोटे लंबित कार्य पूरे हो जाएंगे जिससे आपको लाभ प्राप्त होगा । अतः यह सपना देखने के उपरांत आप प्रसन्न हो जाइए।
Sapne mein bhoori gaay dekhna सपने में भूरी गाय देखना 
सपने में भूरी गाय देखने Sapne mein gaay dekhna का मतलब अच्छा होता है।  व्यक्ति को समाज में जल्द ही मान सम्मान की प्राप्ति होती है साथ-साथ धन लाभ तथा समृद्धि की प्राप्ति भी होती है ।
Sapne mein gaay ko roti khilana सपने में गाय को रोटी खिलाना 
 वास्तविक जीवन में हिंदू परिवारों में गाय को पहली रोटी खिलाने की परंपरा है। परंतु गाय को सपने में रोटी खिलाना यदि किसी को दिख जाता है तो यह बड़ा ही अच्छा संकेत होता है । यह सपना अच्छे स्वास्थ्य का संकेत लेकर आता है । यदि घर में कोई बीमार व्यक्ति है और वह गाय को रोटी खिलाने का सपना देखता है तो वह जल्द ही बीमारी से छुटकारा पा लेता है। यह सपना स्वास्थ्य सुधार की ओर इशारा करता है।
 सपने में स्वयं को गाय का दूध पीते देखना sapne mein swayam ko gaay ka doodh pite dekhna 
अगर आप सपने में स्वयं को गाय का दूध पीते देखते हैं तो इसका अर्थ यह है कि जिस कार्य में आप बहुत समय से लगे हुए हैं वह कार्य जल्द ही पूरा हो जाएगा ।
 सपने में मोटी गाय देखना Sapne mein moti gaay dekhna 
सपने में किसी ऐसे गाय को देखना जो कि बहुत ज्यादा मोटी लग रही हो बड़ा ही अच्छा सपना माना गया है।
 दरअसल सपने में मोटी गाय देखना व्यक्ति के दीर्घायु होने का सूचक होता है।  तो जब भी आप सपने में मोटी गाय को देख लीजिए तो समझ लीजिए कि आपकी उम्र बढ़ने वाली है ।
सपने में मोटी गाय देखने Sapne mein gaay dekhna का अर्थ यह भी होता है कि आपके जीवन में खुशियों की बहार आने वाली है और घर परिवार समृद्धि की ओर अग्रसर होने वाला है।  ऐसे में आपके जीवन में कोई कष्ट या परेशानी है और आप सपने में मोटी गाय देख लेते हैं तो समझ जाइए कि अब आपकी सारी परेशानियां दूर होने वाली है।
Sapne mein gaay apako mare सपने में गाय आपको मारे
 यदि आपको सपने में कोई गाय मारती है तो यह सपना आपके लिए नकारात्मक साबित होने वाला है। सपने में आपको गाय लात से अथवा सिंग से मारती है तो इसका मतलब यह है कि आपके साथ कुछ ऐसा होने वाला है जिसकी वजह से आपको कठिनाइयों से सामना करना पड़ेगा।  ऐसे समय आपको धन की आवश्यकता होगी परंतु आपके पास धन उपलब्ध नहीं होगा। कुल मिलाकर सपने में गाय द्वारा आपको मारे जाना इस बात का सूचक होता है कि कुछ ही दिनों में आप पर भारी कष्ट आएगा।
 अगर आप सपने में यह देखते हैं Sapne mein gaay dekhna कि आपके घर पर अचानक कोई गाय आ जाती है और वह आपके घर के सदस्यों को भी नुकसान पहुंचाती है तो इसका मतलब है कि आपके अतिरिक्त आपके परिवार पर संकट आने वाला है और आपको चारों तरफ से भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है।  अगर आप सपने में यह देखते हैं कि आप स्कूल जा रहे हैं और आपको गाय मारने के लिए दौड़ा रही है तो यह सपना आपकी स्कूली जीवन से संबंधित कष्ट की ओर इशारा करता है । अर्थात निकट भविष्य में आपके जीवन में ऐसे कष्ट आएंगे जो स्कूल से जुड़े हुए होंगे ।
 सपने में गाय की सवारी करना sapne mein gaay ki sawari karna 
 
 
यदि आप सपने में गाय की सवारी करना देख लेते हैं तो यह सपना आपके लिए शुभ सपना है । इस सपने का यह मतलब है कि आपको एक अच्छी नौकरी प्राप्त हो सकती है साथ-साथ आपके पास चल रही धन की कमी दूर हो जाएगी । यदि आप सपने में गाय की सवारी करना देख लेते हैं तो यह सपना इस बात की ओर भी इशारा करता है कि आपका अकेलापन शीघ्र ही समाप्त हो जाएगा तथा काफी समय से जो भी कष्ट आपको हो रहे हैं वह दूर हो जाएंगे ।
 सपने में कमजोर गाय को देखना sapne mein kamjor gaay ko dekhna 
अगर आप सपने में कमजोर गाय को देखते हैं जो कि देखने में बहुत ही अधिक कमजोर लग रही हो तथा वह कुछ समय पश्चात मर सकती हो तो ऐसा सपना आने वाले दरिद्रता की ओर इशारा करता है । अर्थात यह सपना दिख जाने के बाद निकट भविष्य में आप की परिस्थिति यह कंगाल व्यक्ति की तरह हो सकती है।
अगर आप सपने में यह देखते हैं कि आप कहीं जा रहे हैं और रास्ते में एक कमजोर गाय दिख जाती है जो कि बहुत ही कमजोर है और उस गाय को आपके सिवा और कोई नहीं देख रहा है तो यह इस बात का संकेत है कि आपके जीवन में ऐसे संकट आने वाले हैं जिसके कारण आपका सारा रुपया पैसा खर्च हो जाएगा।
 सपने में गाय को कष्ट देना या मारना sapne mein gaay ko kast dena ya marna 
 
अगर आप सपने में किसी गाय को बहुत अधिक कष्ट देते हैं अर्थात उसे मारते पीटते हैं तो यह आपके जीवन में उन पलों के बारे में संकेत देता है जिन पलों में आप कुछ ऐसे पाप कर्म किए होते हैं जो आपको नहीं करने चाहिए थे। अर्थात यह सपना आपके द्वारा किए गए पापों को दर्शाता है।
सपने में गाय को काटना sapne mein gaay ko katana 
अगर कोई व्यक्ति यह सपना देखता है कि वह किसी गाय को सपने में काट रहा है या काटने की कोशिश कर रहा है और इसके कारण गाय को बहुत ही कष्ट हो रहा है तो यह आपके द्वारा किए गए पाप कर्मों को दर्शाता है।
 सपने में बहुत सारा गाय देखना Sapne mein bahut sari gaay dekhna 
 
कोई व्यक्ति अगर सपने में बहुत सारा गाय देखता है और वह उन गायों के बीच में चारपाई लगाकर आराम करता है तो इसका मतलब यह है कि व्यक्ति आने वाले निकट भविष्य में किसी राजा की तरह जीवन यापन करेगा।
 सपने में पीले रंग की गाय देखना Sapne mein pile rang ki gaay dekhna 
 
दोस्तों सपने में पीले रंग की गाय को देखना Sapne mein gaay dekhna अशुभ माना गया है। यह सपना बीमारी आने का संकेत होता है। अर्थात सपना देखने वाले जातक को समझ लेना चाहिए कि आने वाले समय में वह बीमार पड़ेगा और उसकी यह बीमारी लंबे समय तक चलने वाली है। यदि सपने में यह दिख जाए कि व्यक्ति अपने पूरे परिवार के साथ पीला रंग का गाय देखता है तो इसका मतलब यह है कि व्यक्ति को और उसके पूरे परिवार को कष्ट मिलने वाला है। अर्थात पूरे परिवार सहित रोग ग्रस्त होने वाले हैं ।
सपने में लाल रंग की गाय देखना Sapne mein lal rang ki gaay dekhna 
मित्रों लाल रंग की गाय का सपना बहुत ही शुभ होता है लेकिन बहुत ही कम लोग ऐसे होते हैं जो लाल गाय का सपना देखते हैं । यदि आप सपने में किसी लाल गाय को देख लेते हो तो इसका अर्थ है कि आपको धन लाभ होने वाला है।
 यदि आप व्यापारी हो और आपका व्यापार ठीक नहीं चल रहा है और आप सपने में लाल गाय को देख लेते हो तो यह सारी परेशानियां दूर हो जाएंगी । आपका व्यापार चलने लगेगा और फूलने फैलने लगेगा ।
सपने में भूरी गाय देखना Sapne mein bhoori gaay dekhna 
यदि सपने में भूरी गाय देखने पर आप को थोड़ा सतर्क हो जाने की जरूरत है यह सपना इस बात की ओर संकेत करता है कि आने वाला कुछ दिन आपके लिए सही नहीं है जिससे आप को भारी नुकसान हो सकता है ।
सपने में मृत गाय देखना Sapne mein mrit gaay dekhna 
अगर कोई व्यक्ति सपने में मरी हुई गाय देख लेता है तो यह सपना इस बात की ओर इशारा करता है कि आने वाले समय में व्यक्ति बीमार हो सकता है या फिर उसे कुछ समय के लिए दुख से सामना करना पड़ सकता है। अतः यह सपना एक अशुभ सपना होता है।
  सपने में गाय की आवाज सुनना sapne mein gaay ki aawaj sunana 
 
सपने में गाय की आवाज सुनना अच्छा सपना माना गया है। स्वप्न ज्योतिष का मानना है कि सपने में गाय की आवाज सुनना जीवन में काफी अधिक लाभ प्राप्त होने का संकेत होता है । इसके इस सपने का यह मतलब होता है कि आपके जीवन में ऐसा कुछ होने वाला है जो आपके लिए लाभप्रद होने के साथ-साथ सुखदायक भी होने वाला है ।
Sapne mein chitkabari gaay dekhna सपने में चितकबरी गाय देखना 
 सपने में चितकबरी गाय को देखना Sapne mein gaay dekhna भी बेहद शुभ माना गया है। सपने में चितकबरी गाय दिख जाए तो किसी कार्य में रुपयों का निवेश करना लाभदायक होता है। इससे धन लाभ प्राप्त होता है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *