sapne mein farishta dekhna सपने में फरिश्ता देखना
|सपने में फरिश्ता देखना sapne mein farishta dekhna
सपने में फरिश्ता देखना sapne mein farishta dekhna
फरिश्ते कौन होते हैं यह तो आप जानते ही होंगे। फरिश्तों का जिक्र हमारे जिंदगी में बहुत बार आता है। ऐसा माना जाता है कि फरिश्ते खुदा के सबसे करीब होते हैं और ईश्वर की आज्ञा का पालन शिद्दत के साथ करते हैं । इस्लाम धर्म में फरिश्तों का जिक्र पाया जाता है । इस धर्म के अनुसार फरिश्ते कई प्रकार के होते हैं । ऐसा माना जाता है कि इंसान के दोनों कंधों पर दो फरिश्ते बैठे होते हैं इनमें से दाहिने कंधे पर बैठा फरिश्ता नेकी का हिसाब करता है और बाएं कंधे पर बैठा हुआ फरिश्ता गुनाह का हिसाब करता है ।
sapne mein farishta dekhna
जो भी हो परंतु फरिश्तों को किसी ने तो अपनी आंखों से तो नहीं देखा है और अगर किसी ने देखा भी होगा तो इसके सबूत नहीं मिलते हैं । ऐसे में आदमी अपनी आंखों से फरिश्ता देख पाए या ना पाए परंतु एक अवस्था है जिसमें इंसान भी फरिश्ता देख सकता है । दोस्तों वह अवस्था सपनों की अवस्था होती है। आदमी को उसके सपने में फरिश्ता देखना हो सकता है । इस परिस्थिति में अगर कोई व्यक्ति स्वप्न में फरिश्ता देखेगा तो वह उस सपने का अर्थ अवश्य ही जानना चाहेगा । तो अगर कोई व्यक्ति यह जानना चाहता है कि सपने में फरिश्ता देखने का मतलब क्या होता है तो उसे इस लेख को पूरा पड़ना चाहिए।
sapne mein farishta dekhna
सबसे पहले तो दोस्तों आदमी को जल्दी सपने में फरिश्ता देखना होता नहीं है परंतु जब होता है तो इसका खास संकेत व्यक्ति को मिलते हैं और अच्छे संकेत मिलते हैं । स्वप्न विचार स्वप्न में फरिश्ता देखने को एक बढ़िया संकेत मानता है और कहता है कि यह सपना मनोकामना पूर्ण होने की सूचना लेकर आता है। यानी कि यदि कोई जातक स्वप्न में फरिश्ता देख लेता है तो उसे यह समझ लेना चाहिए कि उसकी मनोकामना पूर्ण होने का योग बन रहा है।
sapne mein pen pencil dekhna सपने में पेन पेंसिल देखना
sapne mein pustak khona सपने में पुस्तक खोना
sapne mein pustak milna सपने में पुस्तक मिलना
sapne mein pooja paath karte dekhna सपने में पूजा पाठ करते देखना
sapne mein pooja ya prarthna karna सपने में पूजा या प्रार्थना करना
sapne mein pooja hote huye dekhna सपने में पूजा होते हुए देखना
sapne mein pooja paath karna सपने में पूजा पाठ करना
sapne mein peda khaana सपने में पेड़ा खाना
sapne mein pyaaj khaana ya khilaana सपने में प्याज खाना या खिलाना
sapne mein falahaar karna सपने में फलाहार करना