सपने में फांसी लगाना sapne mein fansi lagana
जब डरावने सपने आदमी को आते हैं तो वह सहम सा जाता है तथा बहुत ही चिंतित हो जाता है । ऐसे सपने या तो किसी हादसे से संबंधित होते हैं अथवा भूत प्रेत के सपने होते हैं । जैसे कि सपने में चुड़ैल आत्मा भूत प्रेत देखना सपने में फांसी लगाना सपने में हत्या देखना इत्यादि । आदमी जब यह सपना देख लेता है तो दोबारा ईश्वर से प्रार्थना करता है कि यह सपना ना दिखे । लेकिन दोस्तों सपना अगर खराब दिख जाए तो इसका अर्थ कदापि यह नहीं होता कि इसका फल भी आपके लिए बुरा ही होगा । दिखने में खराब सपनों के फल कई बार अच्छे भी होते हैं।
sapne mein fansi lagana
इसी तरह का एक सपना है जिसके बारे में हम यहां पर आप के साथ चर्चा करने जा रहे हैं । यहां पर हम आपको बताएंगे कि सपने में फांसी लगाना किस प्रकार का सपना होता है । दोस्तों यह सपना अगर दिख जाए और आदमी को इसका अर्थ पता नहीं हो तो वह तुरंत चिंता में पड़ जाएगा कि कहीं उसके साथ कुछ बुरा घटना तो नहीं होने वाली है । चलिए कोई बात नहीं अगर आपको भी जानना है कि स्वप्न में फांसी लगाने का मतलब क्या होता है तो आइए बिना किसी देरी के इस बारे में जान लेते हैं ।
sapne mein fansi lagana
आदमी के लिए सपने में फांसी लगाना एक ऐसा सपना है जो अगर दिख जाए तो उसे डरा देता है । खैर कोई भी इसे देखकर डर जाएगा। मगर यह सपना थोड़ा डरावना है परंतु इसका फल बेहद सकारात्मक और महत्वपूर्ण होता है । ये सपना जब आता है तो जीवन में दिशा परिवर्तन की ओर इशारा करता है। अतः जब भी आपको ये सपना दिखे तो आप यह मान कर चलिए कि आपके जीवन में दिशा परिवर्तन होने का योग बन रहा है जो निकट भविष्य में देखने को मिल सकता है।