Sapne Mein Dupatta Dekhna सपने में दुपट्टा देखना
|सपने में दुपट्टा देखना Sapne Mein Dupatta Dekhna
सपने में दुपट्टा देखना Sapne Mein Dupatta Dekhna
कहा जाता है कि नींद की अवस्था में जाने के बाद आदमी की आत्मा उसके शरीर से बाहर निकलकर विचरण करने जाती हैं । तब आत्मा विचरण करते समय जो जो चीजें देखती हैं इंसान उसी को सपने के रूप में देखता है । जिसे हम सभी सपना तो मानते ही हैं पर साथ साथ यह भी मानते हैं कि इन सपनों का एक खास अर्थ होता है , जो हमारे बारे में संकेत लेकर आता है । अतः सपना देखने वाला व्यक्ति चाहे तो अपने स्वप्न दृश्य के आधार पर अपने आने वाले समय के बारे में आकलन कर सकता है ।
Sapne Mein Dupatta Dekhna
कई बार सपने में कुछ ऐसी चीजें दिख जाया करती है जिन्हें देखकर आदमी को अच्छा लगता है और साथ-साथ सपने के द्वारा मिलने वाला संकेत भी बढ़िया लगता है । सपने में दुपट्टा देखना भी कुछ इसी तरह का सपना है जो सपने में तो अच्छा लगता ही है पर इसका फल भी अच्छा होता है । तो आइए दोस्तों यह जान लेते हैं कि अगर दुपट्टा किसी को सपने में दिख जाए तो इसका मतलब क्या होगा ? तो चलिए शुरू करते हैं ।
Sapne Mein Dupatta Dekhna
आदमी के लिए सपने में दुपट्टा देखना स्वास्थ्य से संबंधित अच्छा संकेत लेकर आता है । इसलिए इस सपने को एक बढ़िया संकेत माना जाता है । माना जाता है कि यह सपना स्वास्थ्य में सुधार होने का सूचक होता है । अतः जब भी कोई यह सपना देखता है तो उसके स्वास्थ्य में सुधार का योग बनता है।
Sapne Mein Durga Ji Ka Darshan Karana सपने में दुर्गा जी का दर्शन करना
Sapne Mein Diwali Dekhna सपने में दिवाली देखना
Sapne Mein Dah Kriya Dekhna सपने में दाह क्रिया देखना
सपने में दाढ़ी सफेद देखना Sapne Mein दाढ़ी safed Dekhna
Sapne mein phool jalte dekhna सपने में फूल जलते देखना
Sapne mein phooldan dekhna सपने में फूल दान देखना
Sapne mein badhai ka sandesh milna सपने में बधाई का संदेश मिलना
Sapne mein phool mala dekhna सपने में फूल माला देखना
Sapne mein batan dekhna ( batan dream ) सपने में बटन देखना
Sapne mein battakh zamin par dekhna सपने में बत्तख जमीन पर देखना