Sapne Mein Diyasalayi Jalana सपने में दिया सलाई जलाना
|सपने में दिया सलाई जलाना Sapne Mein Diyasalayi Jalana
सपने में दिया सलाई जलाना Sapne Mein Diyasalayi Jalana
अगर घर में बिजली की व्यवस्था ना हो तो शाम होते ही हम दिया जलाने के लिए सबसे पहले दियासलाई जलाते हैं । इसके अलावा जब लाइट गुल हो जाती है और घर में अंधेरा छा जाता है तो हम दियासलाई जलाकर मोमबत्ती या दीपक जलाते हैं । परंतु क्या कभी आपने यही दियासलाई सपने में जलाया है? दोस्तों सपने में कुछ भी देखना संभव है । आप सपने में दियासलाई जलाना भी देख सकते हैं इसमें कोई दो राय नहीं है ।
Sapne Mein Diyasalayi Jalana
तो दोस्तों यह जो पोस्ट आप पढ़ रहे हैं यह दिया सलाई जलाने के ऊपर ही आधारित है । यहां पर हम आपको बताएंगे कि सपने में दिया सलाई जलाना किस प्रकार का सपना है तथा इसका जातक पर क्या प्रभाव पड़ता है ? अगर आपने यह सपना देखा है तो आप जरूर इस सपने का अर्थ जानना चाहते होंगे। अतः इस लेख को पूरा पढ़िए आपको इस सपने का अर्थ पता चल जाएगा । तो चलिए शुरू करते हैं।
Sapne Mein Diyasalayi Jalana
अगर किसी भी जातक को सपने में दिया सलाई जलाना दिख जाता है तो समझ लीजिए कि धन की प्राप्ति का योग बन रहा है। ऐसे व्यक्ति को निकट भविष्य में धन की प्राप्ति होती है । अतः इस लिहाज से तो यह सपना अच्छा माना जाएगा । परंतु इस सपने का एक और भी अर्थ होता है । इस सपने का इशारा यह है कि व्यक्ति के दुश्मनी में बढ़ोतरी होगी । अर्थात व्यक्ति का अगर किसी के साथ दुश्मनी है तो उसके दुश्मनी में वृद्धि हो सकती है।
Sapne Mein Dhanush par pratyancha chadana सपने में धनुष पर प्रत्यंचा चढ़ाना
Sapne Mein Dhanush Dekhna सपने में धनुष देखना
Sapne Mein Deepak Jalana सपने में दीपक जलाना
Sapne Mein Deepak Bujha Dekhna सपने में दीपक बुझा देखना
Sapne Mein Dukaan Karana सपने में दुकान करना
Sapne Mein Dupatta Dekhna सपने में दुपट्टा देखना
Sapne Mein Durga Ji Ka Darshan Karana सपने में दुर्गा जी का दर्शन करना
Sapne Mein Diwali Dekhna सपने में दिवाली देखना