सपने में धमाका होना Sapne Mein Dhmaaka hona
आजकल आए दिन आदमी को धमाके सुनने देखने को मिलते ही रहते हैं । जैसे जैसे दुनिया में विकास की गाड़ी आगे बढ़ी है तथा जनसंख्या में वृद्धि हुई है वैसे-वैसे अपराध में भी वृद्धि हुई है । ऐसे में कहीं ना कहीं धमाके होते ही रहते हैं ।वदोस्तों पिछले लेख में हमने आपको क्या बताया था कि सपने में धमाका सुनना कैसा फल देने वाला सपना होता है , मगर इस पोस्ट में हम आपको बताने की कोशिश करेंगे कि सपने में धमाका होना किस प्रकार का सपना होता है ? तो क्या आप भी इस सपने का मतलब जानने के लिए बेताब है ? यदि आप भी इसका अर्थ जानना चाहते हैं तो इस लेख को पूरा पढ़िए आपको उत्तर मिल जाएगा।
Sapne Mein Dhmaaka hona
साथियों सपना चाहे किसी भी प्रकार का हो जैसे कि सपने में धमाका होना मान लीजिए ऐसा माना जाता है कि हर सपने के द्वारा जातक को कुछ ना कुछ संकेत अवश्य ही मिलता है । हमारे हिंदू धर्म के कई प्राचीन किताबों में भी इस बात का उल्लेख किया गया है कि सपने व्यक्ति को उसके निकट जीवन के बारे में संकेत देने के लिए आते हैं । ऐसे में वह व्यक्ति जो सपना देखता है वह इस बारे में आसानी से पता लगा सकता है कि उसका आने वाला समय किस प्रकार से गुजरेगा।
Sapne Mein Dhmaaka hona
अगर आपने सपने में धमाका होना देख लिया है तो साथ-साथ आप यह भी जान लीजिए कि यह सपना आपके लिए अच्छा संकेत नहीं है । क्योंकि ऐसा माना जाता है कि यहां सपना संकटों में वृद्धि का सूचक होता है । अर्थात य सपना देखने के बाद आप यह समझ लीजिए कि आने वाले समय में आप के संकटों में वृद्धि होने वाली है अतः आपको सतर्क रहना चाहिए तथा ऐसा कुछ भी नहीं करना चाहिए जिससे आपके लिए परेशानी खड़ी हो जाए