सपने में धागा देखना Sapne Mein Dhaga Dekhna
ऐसी चीजें होती है जिन को सपने में देखने पर उनका प्रभाव हमारे वास्तविक जीवन पर भी गहरा पड़ता है। हालांकि बहुत से लोग सपनों के द्वारा मिलने वाले अर्थ पर विश्वास नहीं करते हैं पर ऐसे लोगों का क्या कहना जिनको यह भी नहीं पता है कि सपनों के बारे में अनुमान लगाना कल्पना पर आधारित नहीं है , बल्कि यह तो ज्योतिष विज्ञान पर आधारित है। अब दोस्तों ज्योतिष विज्ञान को तो झूठलाया नहीं जा सकता है। कई विश्वविद्यालयों में भी इसको पढ़ाया जाता है , ऐसे में इसके विश्वसनीयता पर शक करना गलत है । सपनों का ज्ञान भी ज्योतिषशास्त्र की ही एक शाखा के रूप में प्रचलित विद्या है , जिसके आधार पर हम सपना देखने के बाद यह अनुमान लगाते हैं कि हमें क्या फल मिलेगा।
Sapne Mein Dhaga Dekhna
हम अपने रोजमर्रा के जीवन में उपयोग होने वाली चीजों को जब सपने में देखते हैं तो ज्यादातर इग्नोर कर देते हैं । परंतु हम को ऐसा ना कर के उसके बारे में जानने की कोशिश करनी चाहिए । बहुत बार हमें सपने में धागा देखना हो जाता है । ऐसे में धागा एक साधारण वस्तु होने के कारण हम इस सपने पर ज्यादा ध्यान नहीं देते हैं । खैर हम आपको बता देना चाहेंगे कि इस सपने का भी एक खास अर्थ होता है जिसके बारे में जानना आपके लिए बेहद जरूरी है । तो चलिए इस बारे में जान लेते हैं ।
Sapne Mein Dhaga Dekhna
अगर किसी जातक को सपने में धागा देखना होता है तो उसे यह समझ लेना चाहिए कि निकट भविष्य में कार्य में वृद्धि होने वाली है । दरअसल स्वप्न ज्योतिष के अनुसार सपने में धागा देखना कार्य में वृद्धि होने का संकेत माना गया है । अतः आपके कार्य में वृद्धि होगी और आपको कार्य में वृद्धि के बोझ को वहन करने के लिए पहले से ही तैयार रहना चाहिए।