Sapne Mein Devi Ka Darshan karana सपने में देवी का दर्शन करना
|सपने में देवी का दर्शन करना Sapne Mein Devi Ka Darshan Karana
सपने में देवी का दर्शन करना Sapne Mein Devi Ka Darshan Karana
कुछ लोग मानते हैं कि सपना आदमी का बहम होता है और कुछ लोग यह मानते हैं कि सपनों में जीवन से जुड़े खास संकेत छुपे हुए होते हैं । परंतु ज्योतिष विज्ञान भी तो यही मानता है कि सपनों में जीवन से जुड़े रहस्य के संकेत मिलते हैं । ऐसे में दोस्तों ज्योतिष विज्ञान को कभी नहीं झूठालाया जा सकता है । वैसे आपको जानकारी के लिए बता दूं कि स्वप्न ज्योतिष व ज्योतिष विज्ञान एक प्रकार का विज्ञान है । अतः इसे अंधविश्वास अथवा वहम समझने की भूल कभी नहीं करनी चाहिए । लाखों साल पहले जब धरती पर भी ज्ञान नहीं था तब हमारे ऋषि-मुनियों ने ज्योतिष और तप के आधार पर ही ग्रह नक्षत्रों के बारे में हमें महत्वपूर्ण जानकारियां बताया । अतः सपनों का संकेत होता है यह एक सच्चाई है ।
Sapne Mein Devi Ka Darshan Karana
आज हम इस लेख में यह जानेंगे कि सपने में देवी का दर्शन करना कैसा होता है ? क्या आप भी देवी दर्शन को सपने में देखने का मतलब जानना चाहते हैं ? अगर जानना चाहते हैं तो यह लेख आप ही जैसे पाठकों के लिए है । बस इस लेख को धैर्य के साथ आखरी तक पढ़िए आपको स्वतः ही उत्तर मिल जाएगा । तो चलिए शुरू करते हैं इस बारे में जानकारी का सिलसिला।
Sapne Mein Devi Ka Darshan Karana
दोस्तों सपने में देवी का दर्शन करना एक बढ़िया फल देने वाला सपना होता है । अतः यह सपना जब भी दिखे तो आदमी को खुश होना चाहिए । स्वप्न ज्योतिष के अनुसार सपने में देवी का दर्शन करना रोग से मुक्ति का संकेत लेकर आता है । अतः जिस भी जातक को यह सपना दिख जाता है उसको निकट भविष्य में रोग से मुक्ति मिल जाती है । अगर वह रोगी है तो यह सपना देखने पर व्यक्ति निरोग रहता है।
Sapne mein bachhiya dekhna सपने में बछिया देखना
Sapne mein batan dekhna ( batan dream ) सपने में बटन देखना
Sapne mein batan lagana सपने में बटन लगाना
Sapne mein batuaa dekhna सपने में बटुआ देखना
Sapne mein battakh pani mein dekhna सपने में बत्तख पानी में देखना
Sapne mein battakh zamin par dekhna सपने में बत्तख जमीन पर देखना
Sapne mein baniya dekhna सपने में बनिया देखना