Sapne Mein Dawa Khana ya Khilaana सपने में दवा खाना या खिलाना

सपने में दवा खाना या खिलाना Sapne Mein Dawa Khana ya Khilaana

Sapne Mein Dawa Khana ya Khilaana

Sapne Mein Dawa Khana ya Khilaana सपने में दवा खाना या खिलाना :—– सोते समय मनुष्य को बहुत सारे सपने आते हैं जिनमें से कुछ याद रह जाते हैं तो कुछ भूल जाते हैं । दोस्तों यह सबके साथ होता है की आदमी नींद में रात को सपना तो देख लेता है पर सुबह उठने के बाद वह सपने को भूल जाता है । ऐसी परिस्थिति में वह अपने दिमाग पर जोर देकर बहुत ही ज्यादा प्रयास करते हैं कि वह अपने सपने को याद कर पाए पर वह शायद ही इस कोशिश में सफल हो पाता है । पर ऐसे भी सपने आदमी को आते हैं जिसे वह भूल ही नहीं पाता। ऐसे सपनों को व्यक्ति याद तो रखता ही है साथ साथ यह भी जानने का प्रयास करता है कि उसके सपने का अर्थ क्या होगा ।

Sapne Mein Dawa Khana ya Khilaana

आज हम एक ऐसे ही सपने के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे देखने के बाद व्यक्ति शायद ही भूल पाए । मेरे ख्याल से ऐसे सपनों को मैं तो नहीं भूल पाता हूं। दरअसल यहां पर हम जानेंगे कि सपने में दवा खाना या खिलाना कैसा फल प्रदान करता है? इस सपने का मतलब अगर आपको भी जानना है तो इस लेख में आपका तहे दिल से स्वागत है। तो चलिए जान लेते हैं इस बारे में विस्तार से ।

Sapne Mein Dawa Khana ya Khilaana

आदमी के लिए सपने में दवा खाना या खिलाना एक बढ़िया फल देने वाला सपना माना गया है । अतः यदि आपने भी यह सपना देखा है तो समझ लीजिए कि वह सपना आप के लिए अच्छा संकेत लेकर आया है। दरअसल इस सपने को स्वप्न ज्योतिष के हिसाब से अच्छा मित्र मिलने का संकेत माना गया है । ऐसे में अगर कोई व्यक्ति यह सपना देखता है तो उसको एक अच्छा मित्र मिल सकता है।

Sapne Mein Dahej Lena ya Dena सपने में दहेज लेना या देना

Sapne Mein Dastaana Dekhna सपने में दस्ताना देखना

Sapne Mein Dastaana Pahanana सपने में दस्ताना पहनना

Sapne Mein Dahi Dekhna सपने में दही देखना

Sapne Mein Daant Tootate Dekhna सपने में दांत टूटते देखना

Sapne Mein Daant Mein Dard सपने में दांत में दर्द देखना

sapne me aakash se girna सपने में आकाश से गिरना

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *