Sapne Mein Dastaana Pahanana सपने में दस्ताना पहनना

सपने में दस्ताना पहनना Sapne Mein Dastaana Pahanana

Sapne Mein Dastaana Pahanana

Sapne Mein Dastaana Pahanana सपने में दस्ताना पहनना :—- विज्ञान सपनों के बारे में कहता है कि आदमी अपने दिनचर्या में जिन जिन घटनाओं से अधिक प्रभावित होता है तथा जिन चीजों के बारे में अधिक सोचता है वही सपने में भी देखता है । हालांकि यह बात कुछ पचता नहीं है, क्योंकि सपने में तो हम सभी वह चीजें भी देख लेते हैं जिनके बारे में तो हम सब जानते भी नहीं हैं । तो यह कैसे कहा जा सकता है कि सपने आदमी के दिनचर्या से संबंधित होते हैं या फिर आदमी की सोच से प्रभावित होते हैं । अतः यहां पर ज्योतिष शास्त्र हमारे लिए सहायक बन सकता है । ज्योतिष का मानना है कि हम जो भी सपने देखते हैं उनका संबंध हमारे आने वाले समय अथवा वर्तमान से जुड़ा हुआ होता है । अर्थात सपनों के द्वारा व्यक्ति के निकट भविष्य के बारे में संकेत मिलता है ।

Sapne Mein Dastaana Pahanana

दोस्तों यह लेख इस विषय पर आधारित है कि सपने में दस्ताना पहनना कैसा होता है ? यह सपना कम ही देखने को मिलता है पर जब दिख जाता है तो इसमें भी खास संकेत छुपा हुआ होता है, जिसके बारे में हम सब को अवश्य ही जानना चाहिए। तो अगर आप भी इस सपने का अर्थ जाने के लिए बेताब है तो धैर्य के साथ इस लेख को पूरा पढ़िए। तो आइए जानते हैं इस बारे में।

Sapne Mein Dastaana Pahanana

  अगर यह सपना व्यक्ति को आ जाए तो यह आदमी के लिए एक किस्म का बढ़िया सपना होता है । दरअसल स्वप्नविचार के अनुसार इस सपने को शुभ समाचार मिलने का सूचक माना गया है । यानी कि अगर आप इस सपने को देखते हैं तो संभव है कि आपको किसी प्रकार की शुभ समाचार मिल जाए।

Sapne Mein Dahi Dekhna सपने में दही देखना

Sapne Mein Daant Tootate Dekhna सपने में दांत टूटते देखना

Sapne Mein Daant Mein Dard सपने में दांत में दर्द देखना

Sapne Mein Daag Dekhna सपने में दाग देखना

sapne mein tokari khaali dekhna सपने में टोकरी खाली देखना

sapne me aabhusan dekhna सपने में आभूषण देखना  

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *