Sapne Mein Daraar Dekhna सपने में दरार देखना

सपने में दरार देखना Sapne Mein Daraar Dekhna

 

Sapne Mein Daraar Dekhna

 

 

सपने में दरार देखना Sapne Mein Daraar Dekhna :——- अगर बात Sapne से जुड़े ज्योतिष पहलुओं के की जाए तो यह भारतीय संस्कृति के बगैर बिल्कुल ही अधूरा है । क्योंकि दुनिया में सबसे ज्यादा भारतीय लोग ही यह मानते हैं कि सपनों का ज्योतिषी महत्त्व भी होता है । अन्य संस्कृतियों में लोग स्वप्न के बारे में क्या सोचते हैं इस बारे में मुझे अधिक जानकारी नहीं है पर यह मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि सपनों के द्वारा मिलने वाले स्वप्न फल को ना मानने वाले लोगों की संख्या और संस्कृतियों में ही अधिक है भारतीय संस्कृति की तुलना में ।

Sapne Mein Daraar Dekhna

खैर जो भी हो हम तो यहां पर एक नए सपने का अर्थ बताने जा रहे हैं जिसका विषय है सपने में दरार देखना । क्या आपने सपने में दरार देखा है या नहीं देखा है पर आप इस सपने का अर्थ जानना चाहते हैं? अगर जानना चाहते हैं तो इस लेख में आपका तहे दिल से स्वागत है। आप बस इस लेख को अंत तक पढ़िए उत्तर आपको खुद ब खुद प्राप्त हो जाएगा।

Sapne Mein Daraar Dekhna

  आपको यदि सपने में दरार देखना हुआ है और आप इस सपने का अर्थ जानना चाहते हैं तो हम आपको बता देना चाहेंगे कि यह सपना आपके लिए बहुत ही खराब सपना है । स्वप्न ज्योतिष का अध्ययन करने पर यह पता चलता है कि यह सपना घर में फूट का संकेत होता है । अर्थात यह सपना देखने के बाद समझ लीजिए कि आपके घर में फूट पड़ सकती है । इसलिए आपको इस समय सतर्क रहना चाहिए तथा ऐसा कुछ नहीं करना चाहिए जिससे घर में फूट कि परिस्थिति उत्पन्न हो जाए।

sapne mein toofan dekhna ya usme fansana सपने में तूफान देखन   

sapne mein taanga dekhna सपने में तांगा देखना

sapne mein teer chalana सपने में तीर चलाना

Sapne Mein Thaili khali Dekhna सपने में थैली खाली देखना

Sapne Mein Trimoorti Dekhna सपने में त्रिमूर्ति देखना

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *