Sapne Mein Dakshina lena ya dena सपने में दक्षिणा लेना या देना
|सपने में दक्षिणा लेना या देना Sapne Mein Dakshina lena ya dena
सपने में दक्षिणा लेना या देना Sapne Mein Dakshina lena ya dena
दोस्तों दक्षिणा लेना खासकर वह लोग करते हैं जो ब्राम्हण होते हैं अथवा किसी न किसी रूप में धार्मिक कार्य में लगे होते हैं । पर दक्षिणा देना लगभग हर आदमी अपने जीवन में कभी ना कभी तो करता ही है। आदमी या तो मंदिरों में जाकर पुजारी को दक्षिणा देता है या फिर किसी ब्राह्मण को देता है । पर यही चीज अगर आपको सपने में दिख जाए तो आप अचंभित जरूर हो जाएंगे । साथ साथ आप इस सपने का अर्थ जानने के लिए भी उतावले हो जाएंगे । तो इस लेख में हम आपको यही बताने जा रहे हैं कि सपने में दक्षिणा लेना या देना कैसा फल लेकर आता है आदमी के लिए । अगर आप भी इस सपने का अर्थ जानना चाहते हैं तो इस लेख में बने रहिए अंत तक।
Sapne Mein Dakshina lena ya dena
सपने में दक्षिणा लेना या देना भी अन्य सपनों की ही तरह का संकेत वाला एक महत्वपूर्ण सपना होता है। जैसा कि आप जानते हैं कि हर सपने में कुछ ना कुछ आदमी के लिए निकट भविष्य से जुड़ा संकेत छुपा हुआ होता है । ऐसे में आदमी अगर किसी भी प्रकार का सपना देखता है तो वह उसके आधार पर अपने आने वाले समय के बारे में पता लगा सकता है । इसके लिए बस उसे अपने सपनों के प्रति गंभीर होना चाहिए।
Sapne Mein Dakshina lena ya dena
अब रही बात कि सपने में दक्षिणा लेना या देना कैसा फल देने वाला सपना होता है तो इस बारे में हम आपको बता देना चाहेंगे कि यह सपना आदमी के लिए अच्छा संकेत नहीं होता है । अगर आप व्यापार करते हैं तो यह सपना आपके लिए बेहद खराब सपना है , क्योंकि यह सपना व्यापार में घाटा होने की सूचना लेकर आता है । इसलिए यदि आपने इस सपने को देख लिया है तो समझ लीजिए कि आपको व्यापार में घाटा उठाना पड़ सकता है । जो कि कहीं ना कहीं आपके लिए एक नकारात्मक संकेत है।
sapne mein tarpan karte huye dekhna सपने में तर्पण करते हुए देखना
sapne mein kothi dekhna सपने में कोठी देखना
sapne me ujala dekhna सपने में उजाला देखना
sapne me aasram dekhna सपने में आश्रम देखना