Sapne Mein Dah Kriya Dekhna सपने में दाह क्रिया देखना
|सपने में दाह क्रिया देखना Sapne Mein Dah Kriya Dekhna
सपने में दाह क्रिया देखना Sapne Mein Dah Kriya Dekhna
कई बार देखने में जो सपने बहुत ही खराब लगते हैं उनका संकेत आदमी के लिए अच्छा होता है । उसके उल्टा भी होता है कि जो सपने देखने में अच्छे लगते हैं उनके अर्थ आदमी के लिए कई बार खराब मिलते हैं। पर हर परिस्थिति में ऐसा होना संभव नहीं है । हालांकि आम जनता के मन में तो यही बात प्रचलित है की अच्छा सपना देखने पर उसका फल खराब मिलता है और बुरा सपना देखने पर उसका फल अच्छा मिलता है । परंतु यह पूर्णता सही नहीं होता है, क्योंकि सपनों के फल का निर्णय इस आधार पर तय नहीं होता है । यह निर्णय ज्योतिष के आधार पर तय होता है ।
Sapne Mein Dah Kriya Dekhna
दोस्तों सपने में दाह क्रिया देखना अगर पड़ जाए तो नींद खुलने के बाद जरूर मन में ख्याल उत्पन्न होगा कि कहीं इस सपने का संकेत खराब तो नहीं है? हालांकि सवाल उत्पन्न उन्हीं लोगों के मन में होगा जिनको इस सपने का अर्थ पता नहीं होगा । तो जो लोग जानना चाहते हैं कि स्वप्न में दाह क्रिया देखने का मतलब क्या होगा तो वे लोग इस लेख में बने रहे । यहां पर हम इस सपने का अर्थ विस्तारपूर्वक बताएंगे। तो चलिए जान लेते हैं इस सपने के बारे में।
Sapne Mein Dah Kriya Dekhna
स्वप्न ज्योतिष के अनुसार सपने में दाह क्रिया देखना व्यक्ति के लिए बढ़िया संकेत वाला सपना है । ऐसे में इस सपने को लेकर गलत धारणा बना लेना व्यर्थ है। दोस्तों इस सपने को सोचा हुआ कार्य बनने का संकेत माना गया है । इसलिए यदि आपने इस सपने को देखा है तो समझ लीजिए कि आपका सोचा हुआ कार्य जल्द ही बनने वाला है।
सपने में दाढ़ी सफेद देखना Sapne Mein दाढ़ी safed Dekhna
Sapne mein phool jalte dekhna सपने में फूल जलते देखना
Sapne mein phooldan dekhna सपने में फूल दान देखना
Sapne mein badhai ka sandesh milna सपने में बधाई का संदेश मिलना
Sapne mein phool mala dekhna सपने में फूल माला देखना
Sapne mein bakri churana ya khona सपने में बकरी चुराना या खोना
Sapne mein bagula dekhna ( heron dream) सपने में बगुला देखना
Sapne mein safed bagula dekhne ka arth सपने में सफेद बगुला देखने का अर्थ क्या होता है
Sapne mein baniyan pahanna सपने में बनियान पहनना