Sapne Mein Daant Mein Dard Dekhna सपने में दांत में दर्द देखना
|सपने में दांत में दर्द देखना Sapne Mein Daant Mein Dard Dekhna
सपने में दांत में दर्द देखना Sapne Mein Daant Mein Dard Dekhna
हमने अलग लेख में यह चर्चा किया कि सपने में दांत टूटते देखना कैसा फल देने वाला सपना होता है ? यह लेख भी दांत से ही संबंधित सपने पर आधारित है किंतु यहां पर हम सभी जानेंगे कि सपने में दांत में दर्द देखना किस प्रकार का फल देने वाला सपना है ? क्या आप भी इस सपने के बारे में जानने के लिए बेताब है? वाकई में अगर आप भी इस बारे में जानना चाहते हैं तो बने रहिए इस लेख में आखिरी तक उत्तर आपको मिल जाएगा ।
Sapne Mein Daant Mein Dard Dekhna
सोते समय सपने में दांत में दर्द देखना एक सामान्य सपना तो है , पर इसका फल आदमी के लिए सामान्य नहीं बल्कि खास होता है । वैसे हम आपको बता देना चाहेंगे कि किसी भी सपने को सामान्य समझने की भूल कभी भी नहीं करनी चाहिए , क्योंकि कई साधारण सपनों के अर्थ भी आदमी के लिए बेहद खास होते हैं । इसलिए किसी भी तरह के सपने का संकेत आपके लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकता है।
Sapne Mein Daant Mein Dard
अब हम आते हैं अपने मुख्य बिंदु पर । सपने में दांत में दर्द देखना अगर हो जाए तो व्यक्ति को टेंशन बिल्कुल भी नहीं लेना चाहिए , क्योंकि यह सपना खराब संकेत वाला सपना नहीं है। दोस्तों ऐसा माना जाता है कि यह सपना नया कार्य शुरू होने का संकेत लेकर आता है । अतः कोई जातक यदि यह सपना देखता है तो समझ लेना चाहिए कि किसी नए कार्य की शुरुआत हो सकती है।
sapne me kana aadmi dekhna सपने में काना व्यक्ति देखना
sapne mein chham chham ki aawaz sunna
Sapne Mein Gili vastu dekhna सपने में गीली वस्तु देखना
सपने में कमल ककड़ी देखना Sapne me kamal kakdi dekhna
सपने में ताबीज बांधना sapne me tabiz badhna
sapne me swyam ka katal karna सपने में स्वयं का कत्ल करना
sapne me kata sear dekhna सपने में कटा सिर देखना