Sapne Mein Daan Lena सपने में दान लेना
|सपने में दान लेना Sapne Mein Daan Lena
सपने में दान लेना Sapne Mein Daan Lena
दोस्तों सपने में दान देना और सपने में
दान लेना दोनों ही अलग अलग सपना है । अतः इन दोनों ही सपनों का फल भिन्न-भिन्न होगा, जिसका निर्णय स्वप्न ज्योतिष के अनुसार होता है । स्वप्न ज्योतिष विद्या ज्योतिष शास्त्र का ही एक शाखा है जिसके आधार पर सपनों के बारे में व्याख्या किया जाता है । हालांकि स्वप्न ज्योतिष उतना प्रसिद्ध नहीं है जितनी कि ज्योतिष की अन्य विधाएं हैं , परंतु तब भी ज्योतिष का महत्व कम नहीं है । देश दुनिया में बहुत से लोग हैं जो सपनों के बारे में जानने समझने का प्रयास करते हैं तथा यह भी अनुमान लगाते हैं कि उनके सपने का संकेत उनके आने वाले समय के बारे में क्या कह रहा है ?
Sapne Mein Daan Lena
अगर आप नींद में सपना देख रहे हो और सपने में दान लेना दिख जाए तो कहीं ना कहीं आप इसके बारे में जानने के लिए बेताब अवश्य ही हो जाएंगे। दरअसल यह सपना है ही ऐसा कि आदमी इसके बारे में जानने के लिए उत्सुक हुए बिना नहीं रह पाएगा। तो चलिए बिना किसी अतिरिक्त देरी के इस बारे में विस्तार से जान लेते हैं कि इस सपने का मतलब क्या होगा ?
Sapne Mein Daan Lena
यदि देखा जाए तो सपने में दान लेना आदमी को उतना अच्छा नहीं लगेगा क्योंकि अधिकतर लोगों को दान देना अच्छा लगता है लेना अच्छा नहीं लगता, परंतु मित्रों इस सपने का फल आदमी के लिए बहुत ही अच्छा होता है । क्योंकि यह सपना धन में वृद्धि होने का सूचक माना गया है । तो इस सपने को देखने के पश्चात यह समझ लेना चाहिए कि धन में वृद्धि का प्रबल योग बन रहा है।
Sapne Mein Diwaar Mein Kill Thokana सपने में दीवार में कील ठोकना
Sapne Mein Nagada Dekhna सपने में नगाड़ा देखना
Sapne Mein Dhun Sunana सपने में धुन सुनना
सपने में दाल पीना Sapne Mein Daal Pina
Sapne Mein Dhuaa Dekhna सपने में धुंआ देखना
Sapne Mein Dhool Dekhna सपने में धूल देखना
Sapne Mein Devi Devata Dekhna सपने में देवी देवता देखना
Sapne Mein Doolha Baraat Sahit Dekhna सपने में दूल्हा बारात सहित देखना
Sapne Mein Diwaar Dekhna सपने में दीवार देखना
Sapne Mein Dhobi Dekhna सपने में धोबी देखना