Sapne mein chunari dekhai dena सपने में चुनरी दिखाई देना
|सपने में चुनरी दिखाई देना Sapne mein chunari dekhai dena
सपने में चुनरी दिखाई देना Sapne mein chunari dekhai dena :—– सपनों को लेकर मान्यताएं बहुत सारे हैं । कुछ लोग मानते हैं कि हम सभी सपने वही देखते हैं जो अपने दिनचर्या में सोचते चाहते हैं तथा जिन चीजों से प्रभावित होते हैं । खैर इस विचारधारा को सही मान लेना भी उचित नहीं होगा क्योंकि सपने तो हम ऐसे ऐसे भी देख लेते हैं जिनसे हमारा दूर-दूर तक कोई नाता ही नहीं होता है। फिर ऐसा कैसे कहा जा सकता है कि सपने हमारे दिनचर्या से प्रभावित होते हैं । वहीं सपनों को लेकर एक और विचारधारा है जिनका मानना है कि हर सपने का एक हाथ संकेत होता है। दरअसल इस विचारधारा के अनुसार ऐसा माना जाता है कि सपनों का संचालन पारलौकिक शक्तियों के माध्यम से होता है। दरअसल जब पारलौकिक शक्तियां किसी व्यक्ति को कोई संकेत देना चाहती हैं तो वह सपनों को ही माध्यम बनाती हैं ।
Sapne mein chunari dekhai dena
ऐसे में देखा जाए तो सपनों के माध्यम से आदमी को यह संकेत मिलता है कि उसका आने वाला समय कैसा रहेगा ? दोस्तों इस लेख में हम एक ऐसे ही सपने के बारे में जानेंगे जिसका अर्थ आदमी के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होता है । दरअसल यहां पर हम सभी जानेंगे कि सपने में चुनरी दिखाई देना किस प्रकार का सपना होता है तथा इसका व्यक्ति पर क्या प्रभाव पड़ता है ? तो चलिए बिना किसी देरी के जान लेते हैं इस बारे में ।
Sapne mein chunari dekhai dena
मित्रों सपने में चुनरी दिखाई देना एक ऐसा सपना है जो देखने में बहुत ही बढ़िया तो लगता ही है परंतु साथ साथ इस का स्वप्नफल भी बहुत बढ़िया होता है। दरअसल स्वप्न ज्योतिष के हिसाब से इस सपने को सौभाग्य प्राप्ति का संकेत माना गया है । अर्थात जो भी जातक यह सपना देखता है उसको सौभाग्य की प्राप्ति होती है । अतः यह सपना एक बहुत ही बढ़िया सपना होता है।
Sapne mein choodiyan todna सपने में चूड़ियां तोड़ना
sapne mein choodi dikhai dena सपने में चूड़ी दिखाई देना
sapne mein choodi dekhna सपने में चूड़ी देखना
sapne mein choolha dekhna सपने में चूल्हा देखना
sapne mein check likh kar dena सपने में चेक लिख कर देना