Sapne mein Chudail dekhna सपने में चुड़ैल देखना

सपने में चुड़ैल देखना Sapne mein Chudail dekhna

 

 

Sapne mein Chudail dekhna

 

सपने में चुड़ैल देखना Sapne mein Chudail dekhna :——— दोस्तों भूत प्रेत चुड़ैल इन सब चीजों को हमारे देश में बहुत से लोग मानते हैं इसमें कोई दो राय नहीं है। क्योंकि हमारे देश में पहले से ही ऐसा वातावरण है जो भूत प्रेत तथा चुड़ैल जैसी चीजों को स्वीकार करता है। इसलिए इनको इग्नोर नहीं किया जा सकता । परंतु कुछ आधुनिक तथा पढ़े लिखे लोगों का तबका है जो इन सब चीजों को नहीं मानता है । ऐसे लोगों का मानना है कि भूत प्रेत चुड़ैल यह सब चीजें लोगों की गलतफहमी होती है । विज्ञान भी इन सब चीजों को मिथक मानता है। वैसे भी शायद ही कोई ऐसा मिलेगा जो भूत प्रेत को देखा होगा । जो लोग यह कहते हैं कि उन्होंने चुड़ैल देखा है तो वे लोग इसका सबूत ही नहीं दे पाते हैं । ऐसे में बात हवा हवाई लगती है ।

Sapne mein Chudail dekhna

परंतु सपने में तो आदमी के लिए कुछ भी देखना संभव है । आदमी सपने में भूत प्रेत चुड़ैल अथवा अन्य कोई भी चीज देख सकता है । ऐसे में अगर किसी को सपने में चुड़ैल देखना हो जाए तो वह नींद खुलने के बाद सबसे पहले तो डर जाएगा कि कहीं उसे सच में किसी चुड़ैल ने तो ऐसे सपने नहीं दिखाएं। वहीं दूसरी तरफ वह आश्चर्यचकित हो जाएगा तथा इस सपने का अर्थ भी ढूंढने लगेगा । तो इस लेख में हम सभी यही जानने की कोशिश करेंगे कि सपने में चुड़ैल देखना कैसा सपना है तथा इस सपने का व्यक्ति पर क्या प्रभाव पड़ता है ? आइए जान लेते हैं इस बारे में ।

Sapne mein Chudail dekhna

दोस्तों सपने में चुड़ैल देखना भले ही यह डरावना सपना है परंतु इसका फल व्यक्ति को डरावना नहीं मिलता है । हां परंतु इस सपने का स्वप्नफल व्यक्ति के लिए अच्छा नहीं होता क्योंकि इस सपने को धन हानि का संकेत माना गया है। यानी कि जो भी व्यक्ति सपने में चुड़ैल देखता है निकट भविष्य में उसको धन हानि से सामना करना पड़ता है । इसलिए इस हिसाब से देखा जाए तो यह सपना आदमी के लिए एक खराब संकेत लेकर आता है।

Sapne mein chunari dekhna सपने में चुनरी देखना

Sapne mein chunari dekhai dena सपने में चुनरी दिखाई देना

Sapne mein choodiyan todna सपने में चूड़ियां तोड़ना

sapne mein choodi dikhai dena सपने में चूड़ी दिखाई देना

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *