Sapne mein choodiyan todna सपने में चूड़ियां तोड़ना
|Sapne mein choodiyan todna सपने में चूड़ियां तोड़ना
Sapne mein choodiyan todna सपने में चूड़ियां तोड़ना :——- आदमी एक ऐसा प्राणी है जो सपने देखने के बाद उसके रहस्यों के प्रति गंभीर हो जाता है । इंसान जब भी कोई सपना देखता है तो वह उसके बारे में विस्तार से जानने के लिए उत्सुक हो जाता है तथा तब तक चैन की सांस नहीं लेता जब तक कि वह अपने सपने का अर्थ जान नहीं लेता । दरअसल मनुष्य प्राचीन काल से ही सपनों का रहस्य जानने के लिए उत्सुक रहा है। परंतु एक बात ध्यान देने के योग्य है कि अंधे लोग कभी भी विजुअल सपने नहीं देख पाते हैं।
सपने में चूड़ियां तोड़ना
सपनों का रहस्य तो होता ही है । इसीलिए तो हम इस ब्लॉग पर नए-नए सपनों के बारे में हमेशा ही चर्चा करते रहते हैं । इस लेख में भी आपको हम एक ऐसे सपने के बारे में बताएंगे जिसका अर्थ आदमी के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होता है । दोस्तों यहां पर हम बताने वाले हैं कि सपने में चूड़ियां तोड़ना कैसा फल लेकर आता है आदमी के लिए। तो क्या आप भी इस सपने का अर्थ जानना चाहते हैं। अगर हां तो इस पोस्ट को आखरी तक पढ़िए आपको उत्तर मिल जाएगा।
सपने में चूड़ियां तोड़ना
सपने में चूड़िया तोड़ना आदमी को जब भी दिख जाए तो वह थोड़ा चिंतित जरूर हो जाएगा । इसका कारण यह है कि जब कोई महिला विधवा हो जाती है तो चूड़ियां टूटती है । ऐसे में जब भी कोई व्यक्ति यह सपना देखेगा तो कहीं ना कहीं वह इसे एक बुरा संकेत मान बैठेगा । लेकिन दोस्तों स्वप्न फल का निर्णय इस आधार पर नहीं होता है कि आप को सपने में देखा गया दृश्य कैसा महसूस हुआ है । स्वप्न फल तो स्वप्न ज्योतिष के आधार पर तय होता है । ऐसे में कई बुरे सपनों के फल भी आदमी को अच्छे मिल जाते हैं।
सपने में चूड़ियां तोड़ना
सपने में चूड़ियां तोड़ना आपको देखने में भले ही बुरा लगे परंतु यह सपना खराब फल नहीं देता । बल्कि यह सपना तो अच्छा संकेत लेकर आता है। दरअसल सपने में चूड़ियां तोड़ना पति के दीर्घायु होने का संकेत माना गया है । अर्थात जिस किसी भी औरत को यह सपना दिखाई देता है उसे यह समझ लेना चाहिए कि यह सपना उसके पति के दीर्घायु होने का संकेत लेकर आया है । अतः इस प्रकार से यह सपना एक बढ़िया सपना होता है।
sapne mein choodi dikhai dena सपने में चूड़ी दिखाई देना
sapne mein choodi dekhna सपने में चूड़ी देखना
sapne mein choolha dekhna सपने में चूल्हा देखना
sapne mein chonch wala panchhi dekhna सपने में चोंच वाला पंक्षी देखना
sapne mein chhalang lagana सपने में छलांग लगाना