sapne mein chhuri dekhna सपने में छुरी देखना

सपने में छुरी देखना sapne mein chhuri dekhna

 

 

sapne mein chhuri dekhna

 

 

सपने में छुरी देखना sapne mein chhuri dekhna :——- कहा जाता है कि सपने वह नहीं होते जो बंद आंखों से देखी जाती है बल्कि सपने तो वह होते हैं जो खुली आंखों से देखी जाती है । पर यह कथन उन लोगों के लिए है जो कुछ करते नहीं है तथा सिर्फ सपने देखते हैं। परंतु अगर रियल सपने की बात की जाए तो सपना वह होता है जिसे नींद आने के बाद देखा जाता है तथा जिसे देखने के बाद आदमी एक रहस्यमई दुनिया का एहसास करता है । खैर सपनों की दुनिया में विचरण करते समय हम कहां कहां घूम कर चले आते हैं और कौन-कौन सी चीजें देख लेते हैं इसका अंदाजा तो हमें भी नहीं होता है । बस हम सपने देखते हैं तथा उसके एहसास में डूब जाते हैं।

sapne mein chhuri dekhna

  जैसा कि हम अपने इस ब्लॉग पर बहुत सारे सपनों के अर्थ बता चुके हैं और आगे भी बताते रहेंगे । इसी कड़ी में इस लेख में हम आपको बताएंगे कि सपने में छुरी देखना किस प्रकार का सपना है तथा इस सपने का व्यक्ति के आने वाले समय पर क्या असर पड़ता है? यदि आप भी इस सपने का अर्थ जानने के लिए उत्सुक हैं तो इस लेख को पूरा पढ़िए आपको उत्तर मिल जाएगा । तो चलिए जान लेते हैं इस सपने के बारे में ।

sapne mein chhuri dekhna

छुरी हमारे घरों में खासकर किचन में पड़ा ही रहता है जिसका उपयोग हम सब्जी तथा फलों को काटने में करते हैं । ऐसे में अक्सर छुरी देखना हमारे लिए आम बात है। पर अगर यही छुरी सपने में दिख जाए तो आदमी आश्चर्यचकित तो होगा ही साथ साथ इस सपने का अर्थ भी जानने के लिए बेताब भी हो जाएगा । ऐसे में हम यहां पर बता देना चाहेंगे कि सपने में छुरी देखना एक सकारात्मक किस्म का सपना होता है । यह सपना संकट से मुक्ति की ओर इशारा करता है। अर्थात जो भी जातक इस सपने को नींद की अवस्था में देखता है उसको जल्द ही संकट से मुक्ति मिलती है।

sapne mein chhote bachchon ko dekhna सपने में छोटे बच्चों को देखना

sapne mein jap karna सपने में जप करना

sapne mein jalta murda dekhna सपने में जलता मुर्दा देखना

sapne mein jalebi khana सपने में जलेबी खाना

sapne mein juaa khelna सपने में जुआ खेलना

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *