sapne mein chhota joota pahanna सपने में छोटा जूता पहनना
|सपने में छोटा जूता पहनना sapne mein chhota joota pahanna
सपने में छोटा जूता पहनना sapne mein chhota joota pahanna :——- अपने जीवन में हम सभी लोग जूता तो पहनते ही हैं यह तो एक सच्चाई है परंतु यह भी एक सच्चाई है कि हम जूते पहनने के सपने भी देख सकते हैं । दरअसल सपनों का कोई भरोसा नहीं होता । नींद की अवस्था में कब कैसा सपना आ जाएगा यह किसी को भी पता नहीं होता है । सपने कभी भी आ जाते हैं किसी भी रूप में आ जाते हैं और किसी भी चीज के आ जाते हैं। बस सपने देखने के लिए इंसान को नींद में होना चाहिए । तो यहां पर हम जूते से संबंधित सपने के बारे में ही जानेंगे जिसके बारे में जानकारी लेना आप भी चाहेंगे । दरअसल इस लेख का विषय है सपने में छोटा जूता पहनना कैसा सपना होता है ? तो आप अगर जानना चाहते हैं इस सपने के बारे में तो स्वागत है आपका हमारे इस लेख में । चलिए शुरू करते हैं।
sapne mein chhota joota pahanna
सपना रहस्य से भरा जरूर होता है पर ऐसा नहीं है कि सपनों के बारे में कुछ पता नहीं लगाया जा सकता है । अगर आप अपने सपने का अर्थ जानना चाहते हैं तो बेशक जान सकते हैं । बस इसके लिए आपको अपने सपनों को गंभीरता से लेना होगा । गंभीरता से मेरा मतलब यह है कि आपको अपने सपने का अर्थ जाने के लिए उत्सुक होना चाहिए । हर सपने का एक खास अर्थ होता है ऐसा ज्योतिष के माध्यम से हमें पता चलता है । ऐसे में सपने में छोटा जूता पहनना भी एक खास अर्थ वाला सपना होता है ।
sapne mein chhota joota pahanna
अगर आप ने भी सपने में छोटा जूता पहनना देख लिया है तो समझ जाइए कि यह सपना आपके लिए अच्छा संकेत नहीं है । दरअसल यह सपना एक नकारात्मक सपना होता है क्योंकि इस सपने को किसी स्त्री से झगड़ा होने का संकेत माना गया है। अर्थात अगर आपने इस सपने को देखा है तो आप का झगड़ा किसी स्त्री के साथ हो सकता है । इस सपने का मूल संकेत यही होता है।
sapne mein chhaati dekhna सपने में छाती देखना
sapne mein chhuhara khana सपने में छुहारा खाना
sapne mein chhuri dekhna सपने में छुरी देखना
sapne mein chhote bachchon ko dekhna सपने में छोटे बच्चों को देखना