sapne mein chham chham ki aawaz sunna

सपने में छम छम की आवाज सुनना sapne mein chham chham ki aawaz sunna

sapne mein chham chham ki aawaz sunna

सपने में छम छम की आवाज सुनना sapne mein chham chham ki aawaz sunna

आदमी सपने में कौन सा दृश्य देखेगा यह सपना देखने वाला आदमी नहीं तय कर सकता है । सपने में आने वाले दृश्य का निर्णय तो कोई और ही करता है जिसके बारे में हम सब को साफ साफ नहीं पता होता है । परंतु यह माना जाता है कि पारलौकिक शक्तियों के द्वारा सपनों का संचालन किया जाता है । दरअसल पारलौकिक शक्तियां व्यक्ति तक संकेत पहुंचाने के लिए सपनों का ही सहारा लेती हैं । यानी जब पारलौकिक शक्तियां व्यक्ति तक कोई संकेत पहुंचाना चाहती है तो वह सपनों को माध्यम बनाकर व्यक्ति को आगाह करती है ।

sapne mein chham chham ki aawaz sunna

वैसे हम सभी अपने जीवन में तो छम छम की आवाज बहुत ही बार सुनते हैं । क्योंकि भारत संगीत प्रेमियों का देश है तथा यहां पर संगीत को बहुत ही अधिक प्यार किया जाता है । ऐसे में संगीत के माध्यम से हमें छम छम की आवाज सुनने को मिल ही जाता है। परंतु क्या आपने सपने में छम छम की आवाज सुनी है ? दरअसल हम यहां पर आपको यह बताने जा रहे हैं कि सपने में छम छम की आवाज सुनने का मतलब क्या होता है ? तो इस सपने का मतलब जानने के लिए यह लेख पूरा पढ़िए आपको मिल जाएगा।

निजी जीवन में छम छम की आवाज सुनना हो अथवा सपनों की दुनिया में में छम छम की आवाज सुनना हो दोनों ही अवस्था में आदमी को बढ़िया अहसास होता है । इसके अलावा सपने में छम छम की आवाज सुनना आदमी के लिए अच्छा संकेत होता है । क्योंकि ज्योतिष के अनुसार इस सपने को मेहमान आने का संकेत माना गया है । यानी कि यह सपना इस बात की ओर इशारा करता है कि जल्द ही कोई मेहमान तशरीफ लाएगा।

Sapne Mein Gili vastu dekhna सपने में गीली वस्तु देखना

सपने में कमल ककड़ी देखना Sapne me kamal kakdi dekhna 

सपने में ताबीज बांधना sapne me tabiz badhna

sapne me chidi ka ekka dekhna सपने में चिड़ी का इक्का देखना  

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *