sapne mein chhaati dekhna सपने में छाती देखना
सपने में छाती देखना sapne mein chhaati dekhna
सपने में छाती देखना sapne mein chhaati dekhna :——- सपनों को जानने की उत्सुकता लोगों में इतनी ज्यादा पाई जाती है कि कहिए ही मत । हालांकि मनुष्य प्राचीन काल से ही सपनों के रहस्य को जानने का प्रयास करता रहा है पर यह प्रयास आज भी कम नहीं हुआ है । सपनों के महत्व का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि हमारे देश में दादी के द्वारा सुनाई जाने वाली कई कहानियां भी सपनों पर ही आधारित होती है । इसके अलावा हमारे कई पौराणिक ग्रंथों में भी सपनों का जिक्र पाया जाता है । जहां से हम इसके बारे में कई सारी जानकारियां प्राप्त करते हैं ।
sapne mein chhaati dekhna
दोस्तों सपने में आप कुछ भी देखिए पर यह जान लीजिए कि आपके द्वारा देखे गए सपने का एक खास संकेत होता है। दरअसल आदमी जो भी सपने नींद की अवस्था में देखता है उसके माध्यम से उसको संकेत मिलता है । यह संकेत या तो व्यक्ति के वर्तमान से संबंधित होता है अथवा उसके आने वाले निकट भविष्य से संबंधित होता है। इस परिस्थिति में यदि सपना देखने वाला जातक चाहे तो अपने देखे गए सपने के आधार पर यहां अनुमान लगा सकता है कि उसका आने वाला समय कैसा रहेगा।
sapne mein chhaati dekhna
फिलहाल सपनों से संबंधित इस लेख में हम आपको बताने वाले हैं कि सपने में छाती देखना किस प्रकार का फल लेकर आता है आदमी के लिए ? तो क्या आपने भी सपने में छाती देखा है । अगर हां तो बने रहिए इस लेख में क्योंकि हम यहां पर आपको इस बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं । वैसे यह एक ऐसा सपना है जिस के देखने के बाद जातक इसके बारे में जानने के लिए बेताब हो जाएगा । तो चलिए जान लेते हैं इस बारे में विस्तार से ।
sapne mein chhaati dekhna
सपने में छाती देखना एक ऐसा सपना है जो इस बात की ओर इशारा करता है कि स्त्री वश में रहेगी। दरअसल स्वप्न ज्योतिष के अनुसार यह सपना स्त्री वश में होने का सूचक होता है । अर्थात जो भी जातक सपने में छाती देखता है उसके लिए यह संकेत होता है कि स्त्री उसके वश में रहेगी।
Related Posts
-
sapne mein pul par chalana सपने में पुल पर चलना
No Comments | Aug 26, 2024 -
sapne mein jalebi khana सपने में जलेबी खाना
No Comments | Nov 17, 2023 -
sapne mein fakhta dekhna सपने में फाख्ता देखना
No Comments | Aug 27, 2024 -
sapne mein gud khane ka matlab सपने में गुड़ खाने का मतलब
No Comments | Nov 18, 2023