Sapne mein chandi dekhna सपने में चांदी देखना
|सपने में चांदी देखना Sapne mein chandi dekhna
सपने में चांदी देखना Sapne mein chandi dekhna
सपने तरह-तरह के धातुओं के भी आते हैं, जैसे कि सपने में सोना देखना, सपने में चांदी देखना, सपने में हीरा देखना, सपने में मोती देखना इत्यादि इत्यादि। इस तरह के सभी सपनों का अलग-अलग अर्थ निकलता है जो सपना देखने वाले व्यक्ति से ही संबंधित होता है । अतः ऐसे सपने जब भी दिख जाए तो उसे इग्नोर मत कीजिए ताकि आपको इससे मिलने वाले संकेतों का पता लग जाए ।
Sapne mein chandi dekhna
आज हम इसी तरह के एक सपने के बारे में बताएंगे जिसके बारे में आप जरूर जानना चाहेंगे । सपने में चांदी देखना एक ऐसा सपना है जो लोगों को कई बार नींद की अवस्था में आ ही जाता है । किंतु इसके आने के बाद आदमी इसके अर्थ को जाने के लिए बेताब हो जाता है । अतः अगर आपने भी सपने में चांदी देखा है तथा आप इसका मतलब जानना चाहते हैं तो इस लेख को पूरा पढ़िए उत्तर मिल जाएगा । आइए जान लेते हैं इस बारे में ।
Sapne mein chandi dekhna
सपने में चांदी देखना अगर आपको भी हुआ है और आप इसका मतलब जाने के लिए बेताब हैं तो हम आपको बता देना चाहेंगे कि यह सपना आदमी के लिए बहुत ही बढ़िया सपना होता है तथा स्वप्न ज्योतिष में इस सपने को धन लाभ होने का सूचक माना गया है। इस हिसाब से जो भी व्यक्ति नींद की अवस्था में यह सपना देखता है तो उसे निकट भविष्य में किसी न किसी माध्यम से धन लाभ जरूर होता है। अतः इस तरह से देखा जाए तो यह सपना जातक के लिए अच्छा और लाभ वाला सपना होता है।
Sapne mein church dekhna सपने में चर्च देखना
Chndra grahan ka Sapna सपने में चंद्र ग्रहण देखना
Sapne mein chandrama dekhna सपने में चंद्रमा देखना
sapne me imali khana सपने में इमली खाना
Sapne mein chidiya ko rote dekhna सपने में चिड़िया को रोते देखना