Sapne Mein Bhir Wali Gali dekhna सपने में भीड़ वाली गली देखना

Sapne Mein Bhir Wali Gali dekhna सपने में भीड़ वाली गली देखना

Sapne Mein Bhir Wali Gali dekhna

Sapne Mein Bhir Wali Gali dekhna सपने में भीड़ वाली गली देखना

हम अपने पास पड़ोस गांव मोहल्ले से होकर गुजरते हैं तो कभी ना कभी हमें गली से होकर गुजर ना ही पड़ता है । कई बार गली भीड़ से भरी  होती है तो कई बार गली सुनसान भी होती है । इस परिस्थिति में वास्तविक जीवन में तो गली देखना लगा ही रहता है परंतु  सपने में भीड़ वाली गली कम ही देखने को मिलता है। अगर किसी को सपने में भीड़ वाली गली देखना  हो जाए तो आदमी इस बात को जानने के लिए बेताब हो जाता है कि आखिर इसका मतलब क्या होगा। अतः इस सपने का अर्थ जानने के लिए इस लेख में अंत तक बने रहिए।

Sapne Me Bhir Wali Gali dekhna सपने में भीड़ वाली गली देखना

  जब भी आदमी नींद की आगोश में होता है तो सपनों की दुनिया में निकल जाता है । वह सपने में तरह-तरह के एहसासों तथा परिस्थितियों से होकर गुजरता है। Sapne Mein Bhir Wali Gali dekhna उसके बाद जब नींद खुल जाती है तो उसे पता चलता है कि वह जो भी कुछ देख रहा था वह तो मात्र एक सपना था । उसके बाद वह अपने सपने का अर्थ जानने के लिए बेताब हो जाता है।

सपने में भीड़ वाली गली देखना

  वैसे आदमी को कुछ सपने अच्छे फल देने वाले आते हैं तो कुछ बुरे फल लेकर भी आते हैं । पर हर एक सपने का खास अर्थ होता है यह तो निश्चित रुप से माना गया है । Sapne Mein Bhir Wali Gali dekhna स्वप्न शास्त्र भी कहता है कि सपनों के माध्यम से आदमी को निकट जीवन में घटने वाली घटनाओं का संकेत मिलता है ।

सपने में भीड़ वाली गली देखना एक अत्यंत ही अशुभ सपना होता है । अतः जब भी यह सपना आए तो समझ लीजिए कि यह एक बेहद खराब परिणाम वाला सपना है । दरअसल यह सपना अशुभ समाचार का सूचक होता है । इसलिए यह एक अशुभ सपना माना गया है ।  अतः जब भी यह सपना दिख जाए तो भगवान से प्रार्थना करना चाहिए कि आपका यह अशुभ परिणाम नष्ट हो जाए और आपको शुभ फल की प्राप्ति हो ।

Sapne Me Bhir Wali Gali dekhna सपने में भीड़ वाली गली देखना = मृत्यु का समाचार

Sapne Mein GaliChe Par baithna सपने में गलीचे पर बैठना

Sapne Mein GaliCha dekhna सपने में गलीचा देखना

sapne mein thand mein thithurana सपने में ठंड में ठिठुरना

sapne mein koyal ki aawaz sunna सपने में कोयल की आवाज सुनना

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *