Sapne mein battakh zamin par dekhna सपने में बत्तख जमीन पर देखना
हम लोगों को सपने तरह तरह से प्रभावित करते हैं। जब खराब सपने आते हैं तो उन पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है तथा ऐसे सपनों को दोबारा देखने की इच्छा नहीं होती है । ( Sapne mein battakh zamin par dekhna ) परंतु जब बढ़िया सपने आते हैं तो इसका प्रभाव मन पर सकारात्मक पड़ता है तथा इस सपने को इंसान बार बार देखना चाहता है । कई बार तो आदमी को डरावने तथा आश्चर्यचकित कर देने वाले सपने भी आ जाते हैं। ऐसे सपनों का भी दृश्य के अनुसार मनुष्य पर प्रभाव पड़ता है ।
सपने में बत्तख जमीन पर देखना
आदमी को बत्तख का सपना भी कई बार दिख जाता है । यह सपना अलग-अलग अवस्था में आता है । मान लीजिए कि अगर सपने में बत्तख जमीन पर देखना ( Sapne mein battakh zamin par dekhna ) हो जाएं या बत्तख पानी में देखना हो जाए तो ऐसी परिस्थिति में यह सपना भले ही बत्तख का हो किंतु स्वप्न फल इसका अलग अलग ही होगा । तो आइए यहां पर हम सब यह जान लेते हैं कि स्वप्न में बत्तख यदि जमीन पर दिख जाए तो इसका क्या अर्थ होगा ।
सपने में बत्तख जमीन पर देखना
मित्रों सपने में बत्तख जमीन पर देखना ( Sapane mei battakh zamin par dekhna ) अच्छा सपना नहीं होता है । ऐसे में अगर आप यह सपना देखते हैं तो आपको इसका नकारात्मक फल प्राप्त होगा। दरअसल स्वप्न विचार इस सपने के बारे में कहता है कि यह सपना धन हानि होने का सूचक होता है। इसलिए अगर आपको यह सपना दिख जाए तो समझ लीजिए कि आपको धन हानि से सामना करना पड़ सकता है।
सपने में बत्तख जमीन पर देखना = धन हानि हो