Sapne mein barsaat dekhna ( rain dream ) सपने में बरसात देखना

Sapne mein barsaat dekhna ( rain dream ) सपने में बरसात देखना

Sapne mein barsaat dekhna

Sapne mein barsaat dekhna ( rain dream ) सपने में बरसात देखना

वास्तविक जीवन में बरसात का मौसम बड़ा ही मनभावन लगता है । हर आदमी के दिल में कहीं ना कहीं बरसात करीब होता है । बहुत से ऐसे लोग होते हैं जिनको बरसात का मौसम बेहद ही पसंद तो होता ही है किंतु ऐसे लोग बरसात के मौसम में नहाकर आनंद लेना भी बहुत पसंद करते हैं । तो दोस्तों यह लेख बरसात से ही संबंधित है लेकिन सपने पर आधारित है । दरअसल यहां पर हम सब जानने का प्रयास करेंगे कि सपने में बरसात देखना Sapne mein barsaat dekhna ( rain dream ) किस प्रकार का फल लेकर आता है आदमी के लिए । तो देर किस बात की है आइए चलिए जान लेते हैं इस बारे में।

सपने में बरसात देखना

  वैसे वास्तविक जीवन में बरसात भले ही अच्छा लगता हो किंतु सपने में बरसात देखना बिल्कुल ही खराब सपना होता है । हालांकि कुछ मायने में इसके फल सकारात्मक भी होते हैं किंतु सपना देखने वाले जातक के लिए तो यह नकारात्मक ही होता है।

सपने में बरसात देखना Sapne mein barsaat dekhna ( rain dream )

  दरअसल सपने में बरसात देखना Sapne mein barsaat dekhna ( rain dream ) दो अर्थ वाला सपना है । इस सपने का पहला संकेत तो यह होता है कि यह घर पर संकट आने की सूचना देता है , किंतु दूसरी ओर यह सपना शहर में खुशहाली बढ़ने का भी सूचक होता है । अर्थात अगर कोई जातक यह सपना देखता है तो इसका मतलब यह है कि उसके घर पर संकट आ सकता है । वहीं यह भी समझ लेना चाहिए कि शहर में खुशहाली बढ़ने वाली है।

सपने में बरसात देखना = अपने घर पर संकट आए और शहर में खुशहाली बढ़े

sapne mein pochha lagana सपने में पोछा लगाना

Sapne Mein Niraadar dekhna सपने में निरादर देखना

Sapne Mein nitamb dekhna ( Buttocks dream ) सपने में नितंब देखना

Sapne Mein Dulhan Baraat Sahit Dekhna सपने में दुल्हन बारात सहित देखना

Sapne Mein Daant Mein Dard Dekhna सपने में दांत में दर्द देखना

sapne me kana aadmi dekhna सपने में काना व्यक्ति देखना

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *