Sapne Mein bail Peele Rang ka dekhna सपने में बैल पीले रंग का देखना
|Sapne Mein bail Peele Rang ka dekhna सपने में बैल पीले रंग का देखना :——— आदमी नींद की अवस्था में जब सपनों की दुनिया में निकल जाता है तो उसे एक अद्भुत ही एहसास होता है। हालांकि सपनों की दुनिया रंग बिरंगी है । Sapne Me bail Peele Rang ka dekhna जिस तरह से हम अपने जीवन में सुख-दुख तथा भिन्न-भिन्न परिस्थितियों से होकर गुजरते हैं ठीक ऐसे ही सपनों की दुनिया में भी होता है। खैर हम सभी जैसे भी सपने देखें पर हर एक सपने का एक खास मतलब होता है जो हमारे ही जीवन से संबंधित होता है । ऐसा माना गया है कि सपनों के द्वारा निकट जीवन में घटने वाली घटनाओं का संकेत मिलता है ।
पिछले लेख में हमने बात किया था कि सपने में गाय पीले रंग की देखना कैसा होता है ? परंतु इस लेख में हम सभी जानेंगे कि सपने में बैल पीले रंग का देखना Sapne Mein bail Peele Rang ka dekhna कैसा होता है ? अतः यदि आप भी उत्सुक है इस सपने का अर्थ जानने के लिए तो लेख में बने रहिए क्योंकि यहां पर हम इस बारे में पूरी जानकारी देने जा रहे हैं ।
सपने में बैल देखना वैसे तो सामान्य घटना है पर सपने में बैल पीले रंग का देखना Sapne Me bail Peele Rang ka dekhna बहुत ही कम लोगों को होता है । किंतु इस सपने में एक खास मतलब छुपा हुआ होता है जिसके बारे में आपको भी जाना चाहिए। दरअसल यह सपना आदमी के लिए एक गंभीर परिणाम लेकर आता है ।
सपने में बैल पीले रंग का देखना एक खराब सपना माना गया है । जब भी यह सपना दिखे तो समझ लेना चाहिए कि सपना महामारी आने का संकेत लेकर आया है । दरअसल यह सपना महामारी आने का संकेत माना गया है जो कहीं ना कहीं एक प्रकार का बेहद खराब सपना होता है ।
Sapne Me bail Peele Rang ka dekhna सपने में पीले रंग का देखना बराबर महामारी आने के संकेत
Sapne Mein gadhe ki chikh sunna सपने में गधे की चीख सुनना
Sapne Mein gadha lada huaa dekhna सपने में गधा लदा हुआ देखना
Sapne Mein gadhe ki sawari karna सपने में गधे की सवारी करना
Sapne Mein gadha dekhna सपने में गधा देखना
Sapne mein gajar dekhna सपने में गाजर देखना carrot dream