Sapne mein bagh dekhna tiger dream सपने में बाघ देखना
|Sapne mein bagh dekhna tiger dream meaning in hindi सपने में बाघ देखना

सपने में बाघ देखना sapne mein bagh dekhna tiger dream meaning in hindi – दोस्तों सपनों की दुनिया अजीब होती है । इस दुनिया में हमें तरह तरह के एहसास होते हैं और यह एहसास बड़ा ही रोमांचित कर देने वाले होते हैं । यही कारण है कि इंसान सपना देखने के बाद अपने सपनों के बारे में जानने के लिए परेशान हो जाता है । हालांकि प्राचीन काल से ही इंसान सपनों के बारे में जानने के लिए उत्सुक रहा है । यह कोई नई बात नहीं है तभी तो हमारे धर्म ग्रंथों में सपनों के बारे में वर्णन मिलता है । ज्योतिष शास्त्र में तो यह बताया गया है कि कौन से सपने अच्छे फल देते हैं और कौन से सपने बुरे फल देते हैं। तो स्वप्न ज्योतिष के आधार पर यहां पर हम यह बताएंगे कि सपने में बाघ देखना Sapne mein bagh dekhna कैसा सपना होता है ? सपने में बाघ देखना एक ऐसा सपना है जिसे देखने के बाद व्यक्ति इसका अर्थ जानने के लिए अवश्य ही परेशान हो जाएगा। क्योंकि बाघ एक मांसाहारी जानवर होता है जिसको सपने में देख लेने पर आदमी के मन में उतावलापन होना स्वभाविक है। तो आइए बिना किसी देरी के हम सब जान लेते हैं कि सपने में बाघ देखने का अर्थ क्या होगा ?
Sapne mein bagh dekhna tiger dream meaning in hindi सपने में बाघ देखना
साथियों हमारे धर्म ग्रंथों में बाघ को पार्वती जी का सवारी माना गया है। साथ-साथ मां पार्वती के शरीर से उत्पन्न अन्य देवियों की भी सवारी बाघ ही होता है। ऐसे में बाघ का सपना Sapne mein bagh dekhna हमारे लिए महत्वपूर्ण हो जाता है । मित्रों बाघ को सपने में अलग-अलग रूपों में देखने का अलग-अलग फल प्राप्त होता है । कई दृष्टिकोण से यह शुभ सपना माना गया है।
सपने में बाघ देखना tiger dream meaning in hindi
किसी भी सपना देखने वाले जातक के लिए अगर सपने में बाघ दिखाई देता है तो यह उसके लिए अच्छा संकेत माना गया है। सपने में बाघ देखना Sapne mein bagh dekhna इस बात का सूचक होता है कि आपको आपके मेहनत के दम पर ही आने वाले समय में सफलता की प्राप्ति होगी । आप माता पार्वती पर भरोसा रखते हुए अपने मार्ग पर चलते रहिए और बाघ की तरह हिम्मत भी रखिए। आपके लिए कुछ भी असंभव नहीं है । आप अगर किसी भी परिस्थिति में हार नहीं मानते हैं तो आपको लक्ष्य की प्राप्ति अवश्य ही हो जाएगी। अतः स्वप्न शास्त्र के हिसाब से सपने में बाघ देखना Sapne mein bagh dekhna अच्छा सपना होता है।
Sapne mein bagh ko mans khate huye dekhne ka matlab सपने में बाघ को मांस खाते हुए देखने का अर्थ

दोस्तों सपने में मांस खाते हुए बाघ को देखना भी अच्छा सपना माना गया है । यह सपना शुभ सपना होता है क्योंकि बाघ का भोजन ही मांस होता है। इसका मतलब है कि आपके शत्रु आपसे हार मानने वाले हैं उन्हें आज नहीं तो कल उनके कर्मों की सजा मिलना ही है। आपको सिर्फ अपने बारे में सोचने की जरूरत है । शत्रुओं को तो आप भूल ही जाइए क्योंकि आपको यह सपना देखने के बाद न्याय अवश्य ही मिलेगा और आप अपने शत्रु पर विजय प्राप्त करेंगे ।
सपने में बाघ को मारते हुए देखना sapne mein bagh ko marte huye dekhna
यदि किसी व्यक्ति को सपने में बाघ को मारते हुए देखने का सपना आ जाता है तो यह सपना उसके लिए यह संकेत देता है कि व्यक्ति को सबके साथ मिलजुल कर रहना चाहिए और अपने क्रोध पर नियंत्रण भी रखना चाहिए । यह सपना देखने के बाद जातक के साथ विश्वासघात हो सकता है । परंतु क्रोध करने से कोई फायदा नहीं होने वाला है। क्रोध करने से जातक स्वयं का ही नुकसान करेगा। यह सपना जब भी दिख जाए तो जातक को ऐसा कोई भी कार्य नहीं करना चाहिए जिससे उसको परेशानी से सामना करना पड़े ।
सपने में बाघ को हमला करते हुए देखना sapne mein bagh ko hamla karte huye dekhna Sapne mein bagh dekhna
अगर कोई जातक सपने में यह देख लेता है कि बाघ हमला कर रहा है तो यह सपना उसके लिए अशुभ सपना है। सपने में बाघ को हमला करते हुए देखना आत्मविश्वास में कमी को दर्शाता है। इस सपने का अर्थ यह होता है कि आपके मित्र अच्छे नहीं हैं और आप बहुत जल्दी हार मान जाते हैं। इस परिस्थिति में आप अच्छे मित्र बनाइए जो आपको सही रास्ते पर ले जाएंगे। आपको अपने आप को अकेला नहीं समझना चाहिए हर मुसीबत का हिम्मत के साथ सामना करना चाहिए।
सपने में बाघ का झुंड देखना sapne mein bagh ka jhund dekhna
यदि आप Sapne mein bagh dekhna सपने में बाघ का झुंड देखते हैं अथवा बाघ को ही झुंड में देख लेते हैं तो इसका अर्थ यह है कि आपकी अपनी टीम बनने वाली है जिससे आपको बहुत बड़ी सफलता की प्राप्ति होगी । आपके अनेकों मित्र होंगे और अनेकों अच्छे लोगों से पहचान होगी जिस वजह से आपको बहुत बड़ी लाभ की प्राप्ति होगी । हालांकि अकेले रहकर किसी भी कार्य को करने पर आपको कठिनाइयों से सामना करना पड़ेगा साथ-साथ आपको कोई अच्छा दोस्त मिलता है तो आपको उससे रिश्ता निभाना चाहिए।
Sapne mein bagh dekhna सपने में दौड़ते हुए बाघ को देखना sapne mein doudte huye bagh ko dekhna

अगर कोई व्यक्ति सपने में दौड़ते हुए बाघ को देखता है तो यह इस बात का प्रतीक होता है कि व्यक्ति को बिना रुके हुए अपने कार्य को तेजी के साथ करना चाहिए। साथ-साथ व्यक्ति को अपने भीतर की शक्तियों को क्षमताओं को पहचानने की कोशिश करनी चाहिए। इस सपने का मतलब यह होता है कि किसी भी कार्य को समय का सदुपयोग करते हुए सही समय से कर देना चाहिए तभी आपको बहुत सारा लाभ प्राप्त होगा।
Sapne mein bagh dekhna सपने में बाघ के बच्चों को देखना sapne mein bagh ke bachcho ko dekhna
सपने में बाघ के बच्चों को एक साथ देखने का अर्थ यह होता है कि व्यक्ति को अपने परिवार के साथ मिलजुल कर ध्यान पूर्वक रहना चाहिए। अगर आप अपने बच्चों का ख्याल रखेंगे तो आपके परिवार में बहुत सारी खुशियां बनी रहेंगी।
Sapne mein bagh ko shikar karte huye dekhna सपने में बाघ को शिकार करते हुए देखना
अगर कोई व्यक्ति सपने में बाघ को शिकार करते हुए देखता है तो यह उसके लिए बहुत ही अच्छा सपना होता है। स्वप्न ज्योतिष का मानना है कि आप जो भी कार्य करेंगे उस कार्य में आपको सफलता की प्राप्ति होगी । आप बाघ की तरह जीवन व्यतीत करेंगे आप शक्तिशाली होंगे राजा की तरह रहेंगे साथ साथ सकारात्मक विचारों के साथ जीवन व्यतीत करेंगे । यह आप के मान सम्मान में वृद्धि भी होने का संकेत होता है।
सपने में बाघ को पानी पीते हुए देखना sapne mein bagh ko pani pite huye dekhna
अगर कोई व्यक्ति सपने में बाघ को पानी पीते हुए देखता Sapne mein bagh dekhna है तो यह उसके लिए बड़ा ही सकारात्मक सपना होता है। दरअसल स्वप्न ज्योतिष के अनुसार यह माना जाता है कि यह सपना अच्छी खबर मिलने की ओर इशारा करता है। आने वाले समय में आपका जीवन सुखमय होगा । खासकर के दांपत्य जीवन में शांति बनी रहेगी। कानूनी मामलों में आपको सफलता की प्राप्ति होगी। दिन दूनी रात चौगुनी तरक्की होगी । अधूरे कार्य पूरे होंगे। इस तरह से आपका जीवन बदल सकता है।
सपने में बाघ को शांत बैठे हुए देखना sapne mein bagh ko shant baithe dekhna
अगर आप सपने में बाघ को बैठे हुए देखते हैं और वह भी शांत बैठे हुए देखते हैं तो यह इस बात का संकेत होता है कि आप कोई भी कार्य को लगातार नहीं कर पाते हैं । अतः आप अपने कार्य क्षेत्र में लगातार बढ़ते रहिए । दरअसल ऐसा कहा जाता है कि बाघ एक ऐसा जानवर है जो बहुत ही आलसी होता है तथा जब उसे भूख लगती है तभी शिकार करता है । भूख ना लगने पर वह अपने शिकार के तरफ देखता भी नहीं है। अतः आप भी यह सपना देखने के बाद समझ जाइए कि यह आपके आलसी होने का प्रमाण दे रहा है। ऐसे में आप यह सपना देखने के बाद आलस मत कीजिए तथा अपने कार्य में लग जाइए अन्यथा आपको जीवन में सफलता की प्राप्ति आसानी से नहीं होगी।
सपने में बाघ को अपने बच्चों से प्यार करते हुए देखना
दोस्तो सपने में बाघ को अपने बच्चों को प्यार करते देखना इस बात का सूचक होता है कि आप भी जिस प्रकार अपने बच्चों से प्यार करते हैं वह तारीफ के लायक हैं। जिस प्रकार बच्चे मन में भेदभाव नहीं रखते हैं उस तरह आपको भी बिना किसी भेदभाव के अपने बच्चों को और अपने परिवार को प्रेम करना चाहिए । अतः यह शुभ सपना होता है।
सपने में बाघ की पूछ देखना sapne mein bagh ki poonchh dekhna
सपना देखने वाले जातक के लिए सपने में बाघ की पूछ देखना एक नकारात्मक सपना होता है । इस सपने को ज्योतिष के अनुसार अशुभ सपना माना गया है । यह सपना इस ओर इशारा करता है कि आपको नकारात्मक विचार आते रहेंगे । आप अपने लक्ष्य से भटक सकते हैं। साथ-साथ आप सपने संघर्षों से घबरा चुके है। आपको बहुत मेहनत करने के बाद भी सफलता की प्राप्ति नहीं हो पा रही है।