बाघ जंगलों में पाया जाने वाला एक मांसाहारी जानवर है जिसे सामने से देखने मात्र से ही आदमी डर जाता है । लेकिन यही हिंसात्मक पशु बाघ अगर आपको सपने में दिख जाए तो कहीं ना कहीं आप नींद खुलने के बाद चिंतित हो जाएंगे और इसका अर्थ जानने के लिए अवश्य परेशान हो जाएंगे । तो यहां पर हम सभी यह जानेंगे कि सपने में बाघ देखना Sapne mein baagh dekhna किस प्रकार का फल देने वाला सपना है ?
सपने में बाघ देखना
दोस्तों सपने में बाघ देखना भले ही आपको भयभीत करें किंतु इसका फल आपके लिए बिल्कुल भी बुरा नहीं होता है । यह सपना यह संकेत लेकर आता है कि व्यक्ति को शत्रु पर विजय प्राप्त होने वाला है। इसलिए आप यह सपना देखते हैं तो समझ लीजिए कि आपको आपके शत्रु पर विजय मिलने वाली है।