Sapne mein ajagar dekhna सपने में अजगर देखना

सपने में अजगर देखना sapne mein ajagar dekhna Python dream meaning in hindi 

Sapne mein ajagar dekhna
Sapne mein ajagar dekhna Python dream सपने में अजगर देखना –  हर इंसान को रात्रि के समय सपने आते हैं और सुबह जब नींद खुल जाती है तो वह अपने सपने को याद करके सोचने लगता है कि आखिर उसके सपने का क्या मतलब हो सकता है ? तो अगर आपके मन में भी सपने से जुड़े हुए प्रश्न आते हैं तो यह ब्लॉग आप ही के जैसे लोगों के लिए है। यहां सपनों से जुड़े हर प्रश्न का उत्तर आप सबको मिलेगा ।
 कई बार सपने में कुछ ऐसे प्राणी को हम सब देख लेते हैं जो वास्तविक जीवन में बड़े ही खतरनाक और जानलेवा होते हैं । ऐसी परिस्थिति में हम अपने सपने का अर्थ जानने के लिए बेसुध हो जाते हैं । तो एक ऐसा ही प्राणी है अजगर जिसके बारे में हम आपको बताएंगे । यदि आप भी जानना चाहते हैं कि सपने में अजगर देखने का मतलब क्या होता है तो यह लेख पूरा पढ़िए ।
sapne mein ajagar dekhna Python dream meaning in hindi 

सपने में अजगर देखना sapne mein ajagar dekhna सपने में अजगर का दिखना अशुभ संकेत वाला सपना माना जाता है। यह सपना व्यक्ति के लिए बीमारी होने का संकेत लेकर आता है । दरअसल सपने में अजगर देखना पीठ में दर्द या सिर दर्द होने का संकेत लेकर आता है। अतः जातक को अपने तबीयत का ख्याल रखना चाहिए। साथ-साथ यह सपना नौकरी धंधे में भी नुकसान होने का संकेत माना जाता है। तो जब भी आप यह सपना देख लीजिए तो संभल कर रहीए।
Sapne mein ajagar ko bhagane ka matalab सपने में अजगर को भगाने का अर्थ
यदि आप सपने में अजगर को भगाते हुए देख लेते हैं तो यह सपना आपके लिए शुभ संकेत वाला सपना है। सपने में अजगर को भगाने का मतलब यह होता है कि यदि आप पर कोई संकट आया है तो वह संकट दूर हो जाएगा। अतः यह सपना देखने के बाद आपको चिंता करने की आवश्यकता नहीं है।
सपने में अजगर को पकड़ने का अर्थ Sapne mein ajagar ko pakadane ka arth sapne mein ajagar dekhna
 
 यदि कोई आदमी सपने में अजगर को पकड़ना देख लेता है तो इसका मतलब यह है कि व्यक्ति का अपने परिवार के सदस्यों पर या अपने जीवनसाथी पर पूरा नियंत्रण है। अतः यह एक अच्छा सपना माना गया है।
सपने में अजगर को मारना sapne mein ajagar ko marna 
दोस्तों सपने में अजगर को मारने का अर्थ अशुभ माना गया है। अगर आप सपने में अजगर को मारना देख लेते हैं तो समझ जाइए कि आप किसी गंभीर बीमारी का शिकार होने वाले हैं । अतः आप अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखिए ।
Sapne mein ajagar ke sath khelana सपने में अजगर के साथ खेलना sapne mein ajagar dekhna
 
यदि आप sapne mein ajagar dekhna सपने में अजगर के साथ खेलना देख लेते हैं या फिर अजगर का देखभाल करते हुए स्वयं को देख लेते हैं तो यह सपना आपके लिए शुभ संकेत वाला सपना है। स्वप्न में अजगर से प्यार करता है अथवा उसके साथ खेलना आपके घर परिवार में खुशहाली आने का संकेत होता है । यह सपना नौकरी धंधे में भी उन्नति होने का संकेत होता है।
 सपने में अजगर से लड़ना sapne mein ajagar se ladana 
यदि आप सपने में अजगर से लड़ना देख लेते हैं तो समझ लीजिए कि आप अपने जीवन में किसी मुसीबत से जूझ रहे हैं । अगर आप सपने में लड़ते-लड़ते अजगर को मार देते हैं तो इसका अर्थ यह है कि आप मुसीबत से बाहर निकल जाओगे अर्थात आपकी मुसीबत चल जाएगी ।
स्वप्न में बहुत सारे अजगर को एक साथ देखना swapn mein bahut sare ajagar ko ek sath dekhna 
सपने में बहुत सारे अजगर को अगर आप एक साथ देख लेते हैं तो यह आपके लिए अशुभ संकेत वाला सपना है। दरअसल यह सपना देखने के बाद आप पर कोई बहुत बड़ा संकट आ सकता है। जिसके लिए आपको पहले से ही सावधान हो जाना चाहिए ।
Sapne mein ajagar se darna सपने में अजगर से डरना 
 
अगर आप sapne mein ajagar dekhna सपने में अजगर से डरना देख लेते हैं तो आपको किसी व्यक्ति द्वारा धमकी मिलने का संकेत होता है अथवा आपको कोई हानि पहुंचाने का प्रयास कर सकता है। तो आप इन दोनों ही परिस्थितियों में सावधान रहिए।
 सपने में अजगर का काटना sapne mein ajagar ka katna 
यदि आप सपने में यह देख लेते हैं कि आपको अजगर काट लेता है तो यह सपना आपके लिए बुरा संकेत लेकर आया है।  यदि आप किसी के साथ दुश्मनी में है तो वह आप को नुकसान पहुंचा सकता है । अतः आपको अपने दुश्मन से सावधान रहना चाहिए ।
सपने में अजगर के बच्चे देखना Sapne mein ajagar ke bachche dekhna sapne mein ajagar dekhna
 
स्वप्न ज्योतिष के अनुसार सपने में अजगर का बच्चा देखना बुरा सपना होता है । इस अपने का अर्थ यह है कि निकट भविष्य में आपको व्यापार में घाटा हो सकता है। यह सपना छोटी-छोटी परेशानियों के आने का संकेत होता है ।
सपने में मरा हुआ अजगर देखना Sapne mein mara huaa ajagar dekhna 
दोस्तो सपने में मरा हुआ अजगर देखना भी खराब सपना होता है । अगर आप यह सपना देखते हैं तो समझ लीजिए कि भविष्य में आपको असफलताओं से सामना करना पड़ेगा।
 sapne mein ajagar dekhna सपने में महिला अजगर देखें Sapne mein mahila ajagar dekhe 
 
 
अगर कोई महिला sapne mein ajagar dekhna सपने में अजगर को देखती है तो उसे अलग स्वप्न फल प्राप्त होता है । महिला के लिए सपने में अजगर देखना उसके अंदर के डर को व्यक्त करता है । यह सपने खासतौर पर उन महिलाओं को अधिक आते हैं जिन पर किसी पुरुष द्वारा हमला किया जाता है अथवा धमकी दी जाती है।
 सपने में अजगर का खाल देखना sapne mein ajagar ka khal dekhna 
 
सपने में अजगर का खाल देखना या केंचुल देखना sapne mein ajagar dekhna अशुभ माना गया है इस सपने का यह मतलब होता है कि आने वाले समय में आप को पराजय का सामना अवश्य करना पड़ेगा।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *