sapne me udaas dekhna सपने में उदास देखना
|सपने में उदास देखना sapne me udaas dekhna
सपने में उदास देखना sapne me udaas dekhna
जब कोई अच्छा सपना आता है और बीच में ही नींद खुल जाती है तो बड़ा पछतावा होता है। व्यक्ति सोचने लगता है कि काश यह सपना पूरा हुआ होता। परंतु सपनों का क्या है। एक बार जो सपना अधूरा रह जाता है उसे पुनः पूरा करना बड़ा ही कठिन कार्य है। कभी-कभी हमारे सपने उदासी भरे भी होते हैं ऐसे सपनों के बाद जब नींद खुलती है तो कहीं ना कहीं थोड़ी बहुत उदासी हमारे चेहरे पर रह ही जाती है।
सपने में उदास देखना sapne me udaas dekhna
परंतु यह कोई जरूरी नहीं है कि अगर आपने सपने में उदासी देखा है तो इसका फल भी आपको उदासी भरा ही मिलेगा। कई बार खराब सपने के स्वप्न फल अच्छे होते हैं और कई बार अच्छे सपनों के स्वप्न फल बुरे भी होते हैं। यह तो स्वप्न विज्ञान के आधार पर ही तय होगा कि कि सपने का क्या अर्थ होता है।
सपने में उदास देखना sapne me udaas dekhna
सपनों के बारे में वर्णन स्वप्न शास्त्र में विस्तार से मिलता है। यहीं पर सपनों के विषय में कहा गया है कि प्रत्येक सपने का कुछ ना कुछ खास अर्थ जरूर होता है। सपना संकेत देने के लिए आते हैं कि व्यक्ति के निकट भविष्य में क्या कुछ होने वाला है। मित्रों सपनों से संबंधित इस लेख का आज का विषय है कि सपने में उदास देखना कैसा होता है? तो यदि आप भी जानना चाहते हैं कि सपने में उदास देखना क्या प्रभाव डालता है व्यक्ति पर तो इस लेख को पूरा पढ़िए आप को इस बात का उत्तर मिल जाएगा कि सपने में उदास देखना कैसा होता है।
सपने में उदास देखना sapne me udaas dekhna
मित्रों सपने में उदास देखना वैसे तो देखने के मामले में एक खराब सपना होता है परंतु स्वप्न फल के लिहाज से यह एक बहुत ही बढ़िया सपना होता है। इस सपने का फल व्यक्ति के लिए बेहद ही शुभ होता है। दरअसल इस सपने को शुभ समाचार मिलने का सूचक माना गया है। यानी कि जो व्यक्ति सपने में उदास देखता है उसके लिए शुभ समाचार मिलने की संभावना बनती है।
सपने में उदास देखना = शुभ समाचार मिलने का संकेत
sapne me dhage dekhna सपने में धागे देखना
sapne me eat dekhna सपने में ईंट देखना
sapne me kamandal dekhna सपने में कमंडल देखना
sapne me uan dekhna सपने में ऊंन देखना