sapne me puroosh ka puroosh se aalingan dekhna
|सपने में पुरुष का पुरुष से आलिंगन देखना sapne me puroosh ka puroosh se aalingan dekhna
सपने में पुरुष का पुरुष से आलिंगन देखना sapne me puroosh ka puroosh se aalingan dekhna
स्वप्न शास्त्र में स्वप्न के विषय पर विस्तार से बताया गया है। प्राचीन काल में ऋषि मुनियों ने अनुसंधान करके मनुष्य के जीवन के बारे में बहुत सारे महत्वपूर्ण जानकारियों को शास्त्रों में उल्लेख किया। स्वप्न शास्त्र उन्हीं में से एक है जहां पर सपनों के बारे में उल्लेख मिलता है। हमारे शास्त्र हमारे लिए इतने उपयोगी है कि जब हमें जीवन से जुड़े किसी प्रश्न का जवाब जल्दी नहीं मिलता तो हम सभी शास्त्रों के शरण में जाते हैं।
सपने में पुरुष का पुरुष से आलिंगन देखना sapne me puroosh ka puroosh se aalingan dekhna
स्वप्न शास्त्र में बताया गया है कि हर सपने का कुछ न कुछ अर्थ जरूर होता है। व्यक्ति के निकट भविष्य में घटने वाली घटनाओं का सपने संकेत देने आते हैं। अतः सपना देखने वाला व्यक्ति अगर चाहे तो अपने स्वप्न के संकेतों से निकट भविष्य में घटने वाली शुभ और अशुभ घटनाओं से आगाह हो सकता है। हालांकि बहुत से लोग सपना देखने के बाद उसे नजरअंदाज कर देते हैं। क्योंकि उन्हें सपनों पर विश्वास नहीं होता और वह महज इसे एक इत्तेफाक मानते हैं। परंतु अधिकतर लोग सपनों के द्वारा मिलने वाले संकेतों पर विश्वास करते हैं तथा उसके हिसाब से ही शुभ अशुभ का अंदाजा लगाते हैं।
सपने में पुरुष का पुरुष से आलिंगन देखना sapne me puroosh ka puroosh se aalingan dekhna
दोस्तों सपनों से जुड़े इस लेख में हम जानने की कोशिश करेंगे कि सपने में पुरुष का पुरुष से आलिंगन देखना कैसा होता है ? तो अगर आप भी जानना चाहते हैं कि सपने में पुरुष का पुरुष से आलिंगन देखना कैसा होता है तो इस लेख में अंत तक बने रहिए।
सपने में पुरुष का पुरुष से आलिंगन देखना अच्छा सपना नहीं माना गया है। व्यक्ति के लिए यह सपना बेहद ही खराब और अशुभ होता है। दरअसल यह सपना शत्रुता बढ़ने का सूचक होता है। अतः इस सपने को देखने वाले जातक को यह समझ लेना चाहिए कि निकट भविष्य में उसके शत्रुता में वृद्धि होगी।
सपने में पुरुष का पुरुष से आलिंगन देखना = शत्रुता बढ़ना
sapne me uchhalte dekhna सपने में उछलते देखना
sapne me ujale kapde dekhna सपने में उजले कपड़े देखना
sapne me ujaad dekhna सपने में उजाड़ देखना
sapne me uttsaw manate dekhna सपने में उत्सव मनाते देखना
sapne mein khatmal dekhna सपने में खटमल देखना
sapne me imarat dekhna सपने में इमारत देखना